सोनभद्र: जिले के जरहा ग्राम सभा के राजो टोला में रविवार को जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. मारपीट की इस घटना में दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लाठी-डंडों, कुल्हाड़ी, पत्थर, फावड़े से हमला बोल दिया. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपियों की धर पकड़ में जुट गई है. घटना के बाद मौके पर क्षेत्राधिकारी दुद्धी ने भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की.
प्रभारी निरीक्षक एसबी यादव ने बताया कि ग्राम सभा जरहा के टोला राजो में रविवार को जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. जिसमें प्रथम पक्ष के घायल वासित खान को इलाज के लिए नेहरू अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. वहीं अन्य पांच घायलों को पुलिस ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है.
मृतक के भाई जहीर खान की तहरीर पर द्वितीय पक्ष के इजराइल खान, वाजिफ खान, अदल खान, मुसर्किम खान, अब्दुल समद के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. पुलिस ने शव को पंचनामे की कार्रवाई के पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्दी भिजवा दिया है.
मृतक के भाई ने बताया कि विपक्षी अचानक हम निहत्थे लोगों पर लाठी, कुल्हाड़ी, फावड़ा, पत्थर से हमला बोल दिया. इसके बाद जान बचाकर भागते समय मेरे भाई को कुदाल से सीने पर हमला कर दिया, जिसे इलाज के लिए नेहरू अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई. घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल है. घटनास्थल पर भारी संख्या में फोर्स भी तैनात कर दी गई है.