सोनभद्र: जिले के चोपन थाना क्षेत्र स्थित कन्हौरा गांव में एक बुजुर्ग महिला का शव मिलने का मामला सामने आया है. महिला के शव की पहचान कनहरा गांव निवासी 65 वर्षीय बटुआ देवी पत्नी लालमन के रूप में हुई है. महिला के बेटे ने बताया कि उसकी मां बीते 23 अक्टूबर को अपने दामाद के घर गईं थीं, जिसके बाद से वह घर वापस नहीं लौटी थीं. लोगों से मिली सूचना पर पता चला कि एक महिला का शव जंगल में पड़ा हुआ है, जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस का कहना है कि हत्या पत्थर से कूंचकर की गई है.
मृतका के बेटे रामनगीना ने बताया कि उसकी मां बीते 23 अक्टूबर को अपने दामाद के घर कनहरा गांव के ही बाड़ी टोला गई थीं. अगले दिन वह वापस घर के लिए निकली थीं, लेकिन उसका पता नहीं चला. वहीं स्थानीयों ने मंगलवार देर रात सूचना दी कि उनका शव जंगल में पड़ा हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर तस्दीक में पाया कि महिला की हत्या किसी ने पत्थर से सिर पर वार कर की है, क्योंकि महिला के सिर और चेहरे पर काफी चोटें दिखाई दे रही हैं.
परिजनों से मिली तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ 302 का मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले में सभी पहलुओं को लेकर जांच-पड़ताल की जा रही है. शीघ्र ही हत्या का खुलासा किया जाएगा और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
- आशीष श्रीवास्तव, एसपी