ETV Bharat / state

सोनभद्र: चार्जिंग के दौरान मोबाइल सीने पर रख कर सोया था बुजुर्ग, ब्लास्ट होने से गई जान

इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कभी-कभी मौत का कारण बन जाते हैं, ऐसा ही कुछ मामला सामने आया सोनभद्र में जहां एक बुजुर्ग की मोबाइल ब्लास्ट हो जाने से मौत हो गई.

सोनभद्र में मोबाइल ब्लास्ट होने से बुजुर्ग की मौत.
author img

By

Published : May 26, 2019, 4:13 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: शाहगंज थाना इलाके के राजापुर गांव में मोबाइल फटने से वृद्ध रामजतन पुत्र भिक्खु की मौत हो गई. बुजुर्ग मोबाइल को अलार्म पर लगाकर अपने सीने पर रख कर सो रहा गया था. सुबह अचानक मोबाइल की आईसी फट जाने से ये हादसा हो गया. घटना के बाद मौके पर पहुंचे शाहगंज चौकी इंचार्ज ने मामले की जानकारी ली, लेकिन परिजनों ने इसको एक दुर्घटना बताया.

सोनभद्र में मोबाइल ब्लास्ट होने से बुजुर्ग की मौत.

कैसे हुआ हादसा

  • मोबाइल की आईसी फटने से बुजुर्ग की मौत.
  • अलार्म लगाकर सो रहा था बुजुर्ग.
  • बुजुर्ग के सीने पर रखा था मोबाइल.
  • सुबह जल्दी उठने की थी आदत.
  • शाहगंज थाना इलाके के राजापुर गांव की घटना.

सोनभद्र: शाहगंज थाना इलाके के राजापुर गांव में मोबाइल फटने से वृद्ध रामजतन पुत्र भिक्खु की मौत हो गई. बुजुर्ग मोबाइल को अलार्म पर लगाकर अपने सीने पर रख कर सो रहा गया था. सुबह अचानक मोबाइल की आईसी फट जाने से ये हादसा हो गया. घटना के बाद मौके पर पहुंचे शाहगंज चौकी इंचार्ज ने मामले की जानकारी ली, लेकिन परिजनों ने इसको एक दुर्घटना बताया.

सोनभद्र में मोबाइल ब्लास्ट होने से बुजुर्ग की मौत.

कैसे हुआ हादसा

  • मोबाइल की आईसी फटने से बुजुर्ग की मौत.
  • अलार्म लगाकर सो रहा था बुजुर्ग.
  • बुजुर्ग के सीने पर रखा था मोबाइल.
  • सुबह जल्दी उठने की थी आदत.
  • शाहगंज थाना इलाके के राजापुर गांव की घटना.
Intro:Anchor- मोबाइल एक तरफ जहाँ आम आदमी के लिए जरूरत बन चुकी है वही मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक होने कारण किसी खतरे से कम नही मानी जा रही है,वह भी तब जबकि मोबाइल में शार्ट सर्किट होने के कारण किसी की मौत हो जाय। शाहगंज थाना इलाके के राजपुर गांव में मोबाइल फटने से एक वृद्ध की मौत हो गई। मौत की सूचना के बाद एक तरफ जहां परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई, वहीं दूसरी तरफ आम आदमी के जीवन में सबसे अहम हो गई मोबाइल को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है। जानकारी के अनुसार मोबाइल को अलार्म पर लगाकर अपने सीने पर रख कर सो रहे वृद्ध की भोर में अचानक मोबाइल की आईसी उड़ जाने से मौत हो गई।हालांकि सूचना के बाद मौके पर चौकी इंचार्ज शाहगंज पहुचे थे लेकिन परिजनों द्वारा दुर्घटना बताते हुए किसी प्रकार की तहरीर ना मिलने से वापस चले आये।मृतक के बेटे ने बताया कि घर पर नही थे सूचना के बाद आया तो पता चला की मोबाइल फटने से मौत हो गयी ।वही पड़ोसियों ने बताया कि प्रतिदिन भोर में उठने की आदत थी इसी लिए मोबाइल को एलतम पर लगाकर सीने पर रखकर सोते थे ताकि एलार्म बजने पर उठ सके,आज भी इसी प्रकार सोये थे लेकिन अचानक मोबाइल की आईसी उड़ गई ,जिससे उनकी मौत हो गयी।नोकिया की मोबाइल थी। वही पूरी घटना के बारे में चौकी इंचार्ज ने बताया कि नोकिया मोबाइल की आईसी में शॉर्ट सर्किट हिने से 84 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी।मोबाइल को सीने पर रखकर सो रहे थे ,जिसके बाद आईसी उड़ गई और मौत हो गयी।वही मुकदमा दर्ज होने के8 बात पर बताया कि ऐसी कोई बड़ी बात नही है परिवार वाले भी दुर्घटना ही मां रहे है।कभी-कभी 4-5 वर्ष पुरानी मोबाइल होने पर ऐसे घटनाएं हो जाती है जरूरत पड़ी तो मोबाइल कंपनी को लिखा जाएगा।


Body:Vo1-शाहगंज थाना इलाके के राजपुर गांव में मोबाइल फटने से एक वृद्ध रामजतन पुत्र भिक्खु 84 वर्ष निवासी राजपुर की मौत हो गई। मौत की सूचना के बाद एक तरफ जहां परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई, वहीं दूसरी तरफ आम आदमी के जीवन में सबसे अहम हो गई मोबाइल को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है। जानकारी के अनुसार मोबाइल को अलार्म पर लगाकर अपने सीने पर रख कर सो रहे थे, भोर में अचानक मोबाइल की आईसी उड़ जाने से मौत हो गई।हालांकि सूचना के बाद मौके पर चौकी इंचार्ज शाहगंज पहुचे थे लेकिन परिजनों द्वारा दुर्घटना बताते हुए किसी प्रकार की तहरीर ना मिलने से वापस चले आये। मृतक के बेटे ने बताया कि घर पर नही थे सूचना के बाद आया तो पता चला की मोबाइल फटने से मौत हो गयी । Byte-भगत सिंह(मृतक का बेटा) Vo2-वही पड़ोसियों ने बताया कि प्रतिदिन भोर में उठने की आदत थी इसी लिए मोबाइल को एलतम पर लगाकर सीने पर रखकर सोते थे ताकि एलार्म बजने पर उठ सके,आज भी इसी प्रकार सोये थे लेकिन अचानक मोबाइल की आईसी उड़ गई ,जिससे उनकी मौत हो गयी।नोकिया की मोबाइल थी। Byte-सुनील कुमार पटेल(पड़ोसी)


Conclusion:Vo2-वही पूरी घटना के बारे में चौकी इंचार्ज ने बताया कि नोकिया मोबाइल की आईसी में शॉर्ट सर्किट हिने से 84 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी।मोबाइल को सीने पर रखकर सो रहे थे ,जिसके बाद आईसी उड़ गई और मौत हो गयी।वही मुकदमा दर्ज होने के8 बात पर बताया कि ऐसी कोई बड़ी बात नही है परिवार वाले भी दुर्घटना ही मां रहे है।कभी-कभी 4-5 वर्ष पुरानी मोबाइल होने पर ऐसे घटनाएं हो जाती है जरूरत पड़ी तो मोबाइल कंपनी को लिखा जाएगा। Byte-जय प्रकाश शर्मा(चौकी इंचार्ज शाहगंज,सोनभद्र) नोट-खबर के साथ पीटीसी भी है। चन्द्रकान्त मिश्रा सोनभद्र मो0 9450323031
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.