सोनभद्रः जनपद के विंढमगंज थाना क्षेत्र में भूत प्रेत को ठीक करने गए ओझा (तांत्रिक) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. ओझा की मौत की सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया. ओझा की पत्नी ने गांव के ही एक युवक पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
जानकारी के अनुसार विंढमगंज थाना क्षेत्र के मेदनीखाड के भुइँया टोला के 45 वर्षीय शिवप्रसाद भुइयां तंत्र-मंत्र करते थे. शिवप्रसाद बृहस्पतिवार की रात ग्राम पंचायत धूमा में बुटन गुप्ता पुत्र गणेश गुप्ता के घर पर झाड़-फूंक करने गए थे. जहां पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. ओझा की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गई.
मौके पर पहुंची पत्नी ने फुलवसिया देवी ने पति की हत्या का आरोप लगाया है. पत्नी ने कहा कि उसके पति देर शाम खाना खाकर ठीक-ठाक से बुटन गुप्ता के यहां ओझाई करने की बात कह करके आए थे. रात्रि में न जाने बुटन गुप्ता व उसके परिजनों ने मेरे पति के साथ क्या बर्ताव किया. इन लोगों ने उनके पति की गला दबाकर हत्या कर दी. फुलवसिया का कहना था कि अब उसके छोटे-छोटे चार बच्चों की परिवरिश कौन करेगा. इतना कहकर रोते-रोते वह बेहोश हो जा रही थी.
धूमा ग्राम प्रधान राम प्रसाद यादव ने कहा कि शिवप्रसाद भुइयां अपने परिवार के साथ ग्रामीण अंचलों में महुआ के फूल को बीनते थे. वह अवैध महुआ का शराब बनाकर पीते थे. जादू टोना को ठीक करने के लिए रात में लोगों के घर जाकर देवी देवताओं का भजन करते थे. ओझाई के दौरान चढ़ाए गए मुर्गा व दारू का सेवन भी करते है. हालांकि बीती रात ओझाई के दौरान कैसे ओझा की मौत हुई है, यह कह पाना मुश्किल है.
यह भी पढ़ें- मुलायम सिंह के समधी का दावा, 2027 तक खत्म हो जाएगी समाजवादी पार्टी
सूचना पर पहुंचे विंढमगंज थाने के एसआई गोपाल राय ने शव को ग्राम प्रधान व स्थानीय लोगों की मौजूदगी में पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप