सोनभद्र: पोषाहार कालाबाजारी मामले में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के निदेशक शत्रुघ्न सिंह ने सोनभद्र के 13 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया. बीते सितंबर माह में दुद्धी विकासखंड और म्योरपुर विकासखंड के 2 गांवों से कुछ बोरी पोषाहार की बरामदगी हुई थी.
भारी मात्रा में पोषाहार बरामद-
बीते 18 सितंबर को म्योरपुर के लौबन्द गांव के बाबूलाल गुप्ता के घर से 4 बोरी एवं 124 खाली बोरी पोषाहार पकड़ा गया था, जिसकी एफआईआर म्योरपुर थाने में कराई गई थी. वहीं 19 सितंबर को बभनी गांव के चीकू टोला में सुदेश और गुप्ता के घर अट्ठासी बोरी 46 पैकेट पोषाहार पकड़ा गया था, जिसकी एफआइआर बाबरी थाने में कराई गई थी.
इस मामले में कुल 5 लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी और विस्तृत जांच कर आख्या निदेशक शत्रुघ्न सिंह के पास जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कार्रवाई के लिए भेजा था.
बाल विकास परियोजना कार्यालय दुद्धी के इन लोगों पर हुई कार्रवाई-
1. हृदय नारायण सीडीपीओ
2. कमलेश पांडे प्रधान सहायक
3. संगीता वर्मा मुख्य सेविका
4. सुखी देवी मुख्य सेविका
5. तारा देवी मुख्य सेविका
बाल विकास परियोजना कार्यालय म्योरपुर के इन लोगों पर हुई कार्रवाई
1. बाबूलाल, सीडीपीओ
2. प्रकाश चंद्र गुप्ता, प्रधान सहायक
3. सुशीला देवी, कनिष्ठ लिपिक
4. मीरा मिश्रा, मुख्य सेविका
5. जगरानी देवी, मुख्य सेविका
6. प्रेमा शुक्ला, मुख्य सेविका
7. पूनम दूबे, मुख्य सेविका
8. निर्मला देवी, मुख्य सेविका
ये भी पढ़ें:-इलाहाबाद हाईकोर्ट से योगी सरकार को झटका, बीएलओ के रूप में ड्यूटी नहीं करेंगे सहायक अध्यापक
कोई भी व्यक्ति अगर इस मामले में लिप्त होगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. वहीं रैंडम चेकिंग के दौरान अगर कोई ऐसा पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी.
-अजीत कुमार सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सोनभद्र