ETV Bharat / state

सोनभद्र गोलीकांड मामले में 13 समितियों को नोटिस जारी, अभी तक किसी ने नहीं दिया जवाब - सोनभद्र भूमि विवाद में 13 समितियों को नोटिस

सोनभद्र गोलीकांड में दस आदिवासियों की मौत से हलचल मच गई थी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में संलिप्त होने पर समितियों की जांच करने का निर्देश दिया, जिसके बाद 13 सहकारी समितियों को नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. मामले में अभी तक किसी ने भी स्पष्टीकरण का जवाब नहीं दिया है.

सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता टीएन सिंह.
author img

By

Published : Jul 31, 2019, 12:45 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: देश की राजनीति में 17 जुलाई को घोरावल थाना इलाके के जमीन विवाद में 10 आदिवासियों की गोली मारकर की गई हत्या ने हलचल मचा दी थी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने सोसायटी की जांच करने का निर्देश दिया था, जिसके बाद सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता ने जिले की 13 सहकारी समितियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा. इन सहकारी समितियों द्वारा कोई स्पष्टीकरण नहीं आने पर कार्रवाई के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी.

जानकारी देते सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता .

यह है पूरा मामला-

  • घोरावल थाना इलाके के उभ्भा गांव में ग्राम प्रधान द्वारा आदिवासियों की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया गया.
  • इसमें ग्राम प्रधान की तरफ से चलाई गई गोली में 10 आदिवासियों की मौत हो गई.
  • इस घटना के बाद यहां 1995 से कार्य कर रही आदर्श कोऑपरेटिव सोसायटी का नाम सामने आया था.
  • इस सोसायटी के नाम लगभग 639 बीघा जमीन है.
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं 21 जुलाई को उभ्भा गांव का दौरा किया.
  • सीएम ने जिले की सभी प्रकार के जमीन विवाद के लिए राजस्व परिषद अध्यक्ष को कमेटी बनाकर जांच करने का निर्देश दिया था.
  • यह कमेटी 1955 से लेकर 2019 तक के बीच विवादों की जांच करेगी.
  • जांच की जद में जिले की 13 कोऑपरेटिव सोसायटी भी शामिल है, जो अपने निबंधन के समय से ही निष्क्रिय हैं.
  • सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता ने इन सोसायटियों को नोटिस जारी किया है.

इनको जारी किया गया नोटिस-

  • संयुक्त सहकारी कृषि समिति टेढ़ी.
  • संयुक्त सहकारी कृषि समिति अरुआव.
  • आदर्श सहकारी कृषि समिति उभ्भा.
  • ग्राम कल्याण सहकारी कृषि समिति अकछोर.
  • सर्वोदय सहकारी कृषि समिति पत्थरताल.
  • भूतपूर्व सैनिक संयुक्त सहकारी कृषि समिति लिमिटेड चोपन.
  • पेढ़ सामूहिक सहकारी कृषि समिति लिमिटेड.
  • महुआ आदर्श सहकारी कृषि समिति लिमिटेड.
  • राजपूत सहकारी कृषि समिति लिमिटेड.
  • अवध सहकारी खेती समिति लिमिटेड सिरसाई.
  • भैसवार कृषि सहकारी समिति लिमिटेड.
  • सामूहिक सहकारी समिति लिमिटेड बरौधी.
  • नवीन सहकारी कृषि समिति लिमिटेड .

जिले की 13 कोऑपरेटिव सोसायटी है, जिनका कोई रिकॉर्ड यहां उपलब्ध नहीं है. इनका रिकॉर्ड मंडली कार्यालय से मंगाया गया है, जिसमें सभी कोऑपरेटिव सोसायटी अपने निबंधन के समय से ही निष्क्रिय हैं. इन सभी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. इन सोसायटियों की तरफ से जवाब नहीं मिलने पर सहकारिता अधिनियम 1965 व 1968 के तहत कार्रवाई की जाएगी.
- टीएन सिंह, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता

सोनभद्र: देश की राजनीति में 17 जुलाई को घोरावल थाना इलाके के जमीन विवाद में 10 आदिवासियों की गोली मारकर की गई हत्या ने हलचल मचा दी थी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने सोसायटी की जांच करने का निर्देश दिया था, जिसके बाद सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता ने जिले की 13 सहकारी समितियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा. इन सहकारी समितियों द्वारा कोई स्पष्टीकरण नहीं आने पर कार्रवाई के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी.

जानकारी देते सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता .

यह है पूरा मामला-

  • घोरावल थाना इलाके के उभ्भा गांव में ग्राम प्रधान द्वारा आदिवासियों की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया गया.
  • इसमें ग्राम प्रधान की तरफ से चलाई गई गोली में 10 आदिवासियों की मौत हो गई.
  • इस घटना के बाद यहां 1995 से कार्य कर रही आदर्श कोऑपरेटिव सोसायटी का नाम सामने आया था.
  • इस सोसायटी के नाम लगभग 639 बीघा जमीन है.
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं 21 जुलाई को उभ्भा गांव का दौरा किया.
  • सीएम ने जिले की सभी प्रकार के जमीन विवाद के लिए राजस्व परिषद अध्यक्ष को कमेटी बनाकर जांच करने का निर्देश दिया था.
  • यह कमेटी 1955 से लेकर 2019 तक के बीच विवादों की जांच करेगी.
  • जांच की जद में जिले की 13 कोऑपरेटिव सोसायटी भी शामिल है, जो अपने निबंधन के समय से ही निष्क्रिय हैं.
  • सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता ने इन सोसायटियों को नोटिस जारी किया है.

इनको जारी किया गया नोटिस-

  • संयुक्त सहकारी कृषि समिति टेढ़ी.
  • संयुक्त सहकारी कृषि समिति अरुआव.
  • आदर्श सहकारी कृषि समिति उभ्भा.
  • ग्राम कल्याण सहकारी कृषि समिति अकछोर.
  • सर्वोदय सहकारी कृषि समिति पत्थरताल.
  • भूतपूर्व सैनिक संयुक्त सहकारी कृषि समिति लिमिटेड चोपन.
  • पेढ़ सामूहिक सहकारी कृषि समिति लिमिटेड.
  • महुआ आदर्श सहकारी कृषि समिति लिमिटेड.
  • राजपूत सहकारी कृषि समिति लिमिटेड.
  • अवध सहकारी खेती समिति लिमिटेड सिरसाई.
  • भैसवार कृषि सहकारी समिति लिमिटेड.
  • सामूहिक सहकारी समिति लिमिटेड बरौधी.
  • नवीन सहकारी कृषि समिति लिमिटेड .

जिले की 13 कोऑपरेटिव सोसायटी है, जिनका कोई रिकॉर्ड यहां उपलब्ध नहीं है. इनका रिकॉर्ड मंडली कार्यालय से मंगाया गया है, जिसमें सभी कोऑपरेटिव सोसायटी अपने निबंधन के समय से ही निष्क्रिय हैं. इन सभी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है. इन सोसायटियों की तरफ से जवाब नहीं मिलने पर सहकारिता अधिनियम 1965 व 1968 के तहत कार्रवाई की जाएगी.
- टीएन सिंह, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता

Intro:Anchor- देश की राजनीति में 17 जुलाई को जमीन कब्जा विवाद में 10 आदिवासियों की गोली मारकर की गई हत्या ने हलचल मचा दिया था। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने सोसायटी की जांच करने का निर्देश दिया था ।जिसके बाद सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता ने जिले की 13 सहकारी समितियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है ।इन सहकारी समितियों को नोटिस जारी करने पर सहायक निबंधक अधिकारी का कहना है कि उभ्भा गांव में आदर्श कोऑपरेटिव सोसायटी का नाम सामने आने के बाद निष्क्रिय हो चुकी समितियों की जांच के लिए नोटिस जारी किया गया है ,जिनके द्वारा कोई स्पष्टीकरण नहीं आने पर कार्यवाही के लिए शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी।


Body:Vo1- सोनभद्र में घोरावल थाना इलाके के उभ्भा गांव में 17 जुलाई को ग्राम प्रधान द्वारा अपने समर्थकों संग मिलकर गोड, आदिवासियों की जमीन को कब्जा करने का प्रयास किया गया। जिसमें ग्राम प्रधान की तरफ से चलाई गई गोली में 10 आदिवासियों की मौत हुई थी। जिसके बाद यहां 1995 से कार्य कर रही आदर्श कोऑपरेटिव सोसाइटी का नाम सामने आया था। जिसके नाम लगभग 639 बीघा जमीन है ,तो वही आदिवासियों द्वारा अपनी पुश्तैनी जमीन पर जोत कोड किया जाता था ,जिस पर ग्राम प्रधान द्वारा बैनामा बताकर कब्जा किया जा रहा था। जिसका आदिवासियों द्वारा विरोध किया गया था इस घटना के बाद देश की राजनीति में हलचल मचा दिया।इस घटना ने देश की राजनीति में हलचल मचा दिया।और सभी दलों के नेताओं द्वारा उभ्भा गांव का दौरा किया गया। यहां तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं 21जुलाई को उभ्भा गांव का दौरा किया। जिसके बाद उन्होंने जिले की सभी प्रकार की जमीनी विवाद के लिए राजस्व परिषद अध्यक्ष को कमेटी बनाकर जांच करने का निर्देश दिया था। यह कमेटी 1955 से लेकर 2019 तक के बीच विवादों का जांच करेगी ।जांच की जद में जिले की 13 कोऑपरेटिव सोसायटी भी शामिल है, जो अपने निबंधन के समय से ही निष्क्रिय हैं ।जिसके बाद सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता ने नोटिस जारी किया गया है।


Conclusion:Vo2- सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता ने जिले की संयुक्त सहकारी कृषि समिति ढेढी, संयुक्त सहकारी कृषि समिति अरुआव, आदर्श सहकारी कृषि समिति उभ्भा, ग्राम कल्याण सहकारी कृषि समिति अक्छोर ,सर्वोदय सहकारी कृषि समिति पत्थरताल, भूतपूर्व सैनिक संयुक्त सहकारी कृषि समिति लिमिटेड चोपन, पेढ सामूहिक सहकारी कृषि समिति लिमिटेड, महुआ आदर्श सहकारी कृषि समिति लिमिटेड, राजपूत सहकारी कृषि समिति लिमिटेड, अवध सहकारी खेती समिति लिमिटेड सिरसाई, भैसवार कृषि सहकारी समिति लिमिटेड, सामूहिक सहकारी समिति लिमिटेड बरौधि व नवीन सहकारी कृषि समिति लिमिटेड को नोटिस जारी किया है। Vo3- सहायक आयुक्त ने बताया कि जिले के 13 कोऑपरेटिव सोसायटी है ,जिनका कोई रिकॉर्ड यहां उपलब्ध नहीं है, जिनका रिकॉर्ड मंडली कार्यालय से मंगाया गया है। जिसमें सभी कोऑपरेटिव सोसाइटी अपने निबंधन के समय से ही निष्क्रिय हैं। इन सभी को नोटिस जारी करके जवाब मांगा गया है। इसके साथ ही विभागीय अधिकारियों को इनके रिकॉर्ड रजिस्टर्ड पते पर भेजा गया है ।लेकिन कोई कार्यालय नहीं मिला। इन सोसायटी ओं की तरफ से जवाब नहीं मिलने पर सहकारिता अधिनियम 1965 व 1968 के तहत कार्रवाई किया जाएगा। Byte- टीएन सिंह( सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता सोनभद्र) चन्द्रकान्त मिश्रा सोनभद्र मो0 9450323031
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.