सोनभद्र : लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण 19 मई को होने वाले मतदान में प्रचार -प्रसार का कार्य चरम पर है, जिसको लेकर सभी प्रत्याशियों ने कमर कस लिया है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश लोकसभा की अंतिम सीट राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर भाजपा एलायंस अपना दल प्रत्याशी पकौड़ीलाल कोल के लिए वोट की अपील करने के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ का आगमन हुआ. निरहुआ को देखने के लिए हजारों की संख्या में जनता की भीड़ उमड़ पड़ी.
- छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर स्थित बभनी थाना इलाके के राजकीय ग्रामोधोग विद्यालय में रखा गया था कार्यक्रम.
- जनता की भीड़ देख निरहुआ ने भोजपुरी में गीत गाकर लोगों से वोट की अपील की.
- भोजपुरी गीत गाते हुए कहा कि चल हो भैया वोट डालइ कप और प्लेट पर,चल हो बहिनी वोट डालइ कप और प्लेट पर. इस गाने के साथ ही उन्होंने अपने प्रत्याशी के लिए वोट अपील की.