ETV Bharat / state

सोनभद्र: निरहुआ ने बांधा समां, भोजपुरी गीत गाकर की वोट अपील - nirahua in sonbhadra

सोनभद्र में भाजपा के स्टार प्रचारक दिनेश लाल यादव निरहुआ ने भाजपा एलायंस अपना दल प्रत्याशी पकौड़ीलाल कोल के लिए वोट की अपील की. इस दौरान निरहुआ ने एक भोजपुरी गीत भी गाया, जिसे सुनकर दर्शक गदगद हो गए.

भाजपा के स्टार प्रचारक दिनेश लाल यादव निरहुआ
author img

By

Published : May 18, 2019, 4:01 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र : लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण 19 मई को होने वाले मतदान में प्रचार -प्रसार का कार्य चरम पर है, जिसको लेकर सभी प्रत्याशियों ने कमर कस लिया है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश लोकसभा की अंतिम सीट राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर भाजपा एलायंस अपना दल प्रत्याशी पकौड़ीलाल कोल के लिए वोट की अपील करने के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ का आगमन हुआ. निरहुआ को देखने के लिए हजारों की संख्या में जनता की भीड़ उमड़ पड़ी.

निरहुआ ने बांधा समां, गीत गाकर मोहा मन
  • छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर स्थित बभनी थाना इलाके के राजकीय ग्रामोधोग विद्यालय में रखा गया था कार्यक्रम.
  • जनता की भीड़ देख निरहुआ ने भोजपुरी में गीत गाकर लोगों से वोट की अपील की.
  • भोजपुरी गीत गाते हुए कहा कि चल हो भैया वोट डालइ कप और प्लेट पर,चल हो बहिनी वोट डालइ कप और प्लेट पर. इस गाने के साथ ही उन्होंने अपने प्रत्याशी के लिए वोट अपील की.

सोनभद्र : लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण 19 मई को होने वाले मतदान में प्रचार -प्रसार का कार्य चरम पर है, जिसको लेकर सभी प्रत्याशियों ने कमर कस लिया है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश लोकसभा की अंतिम सीट राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर भाजपा एलायंस अपना दल प्रत्याशी पकौड़ीलाल कोल के लिए वोट की अपील करने के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक भोजपुरी कलाकार दिनेश लाल यादव निरहुआ का आगमन हुआ. निरहुआ को देखने के लिए हजारों की संख्या में जनता की भीड़ उमड़ पड़ी.

निरहुआ ने बांधा समां, गीत गाकर मोहा मन
  • छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर स्थित बभनी थाना इलाके के राजकीय ग्रामोधोग विद्यालय में रखा गया था कार्यक्रम.
  • जनता की भीड़ देख निरहुआ ने भोजपुरी में गीत गाकर लोगों से वोट की अपील की.
  • भोजपुरी गीत गाते हुए कहा कि चल हो भैया वोट डालइ कप और प्लेट पर,चल हो बहिनी वोट डालइ कप और प्लेट पर. इस गाने के साथ ही उन्होंने अपने प्रत्याशी के लिए वोट अपील की.
Intro:नोट- एक गीत अपील का ftp से भेजे है UP_Sonbhadra_chandrakant Mishra_Nirahua_17.05.2019 के फोल्डर से।

Anchor-लोकसभा चुनाव 2019 के अंतिम चरण 19 मई को होने वाले मतदान में प्रचार -प्रसार का कार्य चरम पर है जिसको लेकर सभी प्रत्यासियो ने कमर कस लिया है।इसी क्रम में उत्तर प्रदेश लोकसभा की अंतिम सीट राबर्ट्सगंज लोकसभा 80 सुरक्षित सीट पर भाजपा एलायंस अपनादल प्रत्यासी पकौड़ीलाल कोल के लिए सातवें चरण के मतदान में प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन वोट की अपील करने के लिए आज भाजपा के स्टार प्रचारक भोजपुरी कलाकार और आजमगढ़ से भाजपा के प्रत्यासी दिनेश लाल यादव निरहुआ का आगमन हुआ।निरहुआ को देखने के लिए हजारो की संख्या में जनता की भीड़ उमड़ पड़ी। वही छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर स्थित बभनी थाना इलाके के राजकीय ग्रामोधोग विद्यालय बभनी के प्रांगण में आदिवासियों की भीड़ देखकर निरहुआ अपने आप को रोक नही पाए और भोजपुरी गीत गाकर लोगो के मन की मोह लिया।इस दौरान दिनेश लाल निरहुआ ने जनता की मांग पर भोजपुरी गीतगाते हुए कहा कि चल हो भैया वोट डालइ कप और प्लेट पर,चल हो बहिनी वोट डालइ कप और प्लेट पर।वही आगे गाते हुए कहा कि सोच के करिह मतदनवा सुन हो देश के लोग,नाही त देशवा बेची देहिअई बेईमनावा सुनहो देश के लोग।








Body:Vo1-उत्तर प्रदेश लोकसभा की अंतिम सीट राबर्ट्सगंज लोकसभा 80 सुरक्षित सीट पर भाजपा एलायंस अपनादल प्रत्यासी पकौड़ीलाल कोल के लिए सातवें चरण के मतदान में प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन वोट की अपील करने के लिए आज भाजपा के स्टार प्रचारक भोजपुरी कलाकार और आजमगढ़ से भाजपा के प्रत्यासी दिनेश लाल यादव निरहुआ का आगमन हुआ।निरहुआ को देखने के लिए हजारो की संख्या में जनता की भीड़ उमड़ पड़ी। वही छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर स्थित बभनी थाना इलाके के राजकीय ग्रामोधोग विद्यालय बभनी के प्रांगण में आदिवासियों की भीड़ देखकर निरहुआ अपने आप को रोक नही पाए और जनता से भोजपुरी में बात करते हुए भाजपा एलायंस के प्रत्यासी पकौड़ी लाल कोल के लिए वोट की अपील करने लगे।साथ ही भोजपुरी गीत गाकर लोगो के मन की मोह लिया।







Conclusion:Vo2-इस दौरान दिनेश लाल निरहुआ ने जनता की मांग पर भोजपुरी गीतगाते हुए कहा कि चल हो सखी वोट देवइ कल और प्लेट पर,चल हो भैया वोट डालइ कप और प्लेट पर,चल हो बहिनी वोट डालइ कप और प्लेट पर।वही आगे गाते हुए कहा कि सोच के करिह मतदनवा सुन हो देश के लोग,नाही त देशवा बेची देहिअई बेईमनावा सुनहो देश के लोग।


Byte-दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ(भाजपा स्टार प्रचारक,भोजपुरी कलाकार)


चन्द्रकान्त मिश्रा
सोनभद्र
मो0 9450323031
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.