सोनभद्रः राबर्टसगंज कोतवाली इलाके के सहिजन कला से ममता पत्नी राजेश अपने बीमार नवजात बच्चे को जिला अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती कराया था. तीन दिन के बाद बच्चा पूर्ण रूप से स्वस्थ हो गया था. घर के लिए छोड़े जाने से पूर्व बच्चे को दूध पिलाकर कर एसएनसीयू में रखा गया. जिसके कुछ ही देर के बाद बच्चे की मौत हो गई. मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया. साथ ही परिजनों ने डॉक्टर और नर्स पर आरोप लगाया कि दोनों की लापरवाही से बच्चे की मौत हो गई.
इसे भी पढे़ं- सोनभद्र: मंत्री को बताईं किसानों ने अपनी समस्याएं
क्या है मामला
- जिला अस्पताल में एक नवजात बच्चे की मौत का मामला सामने आया है.
- तीन दिन पहले बीमार नवजात को जिला अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती कराया गया था.
- नवजात के ठीक होने पर बच्चे को दूध पिलाकर एसएनसीयू में रख दिया गया था.
- परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों और नर्सों की लापरवाही से बच्चे की जान गई है.
- वहीं डॉक्टरों का कहना है कि बच्चे को दूध पिलाने के बाद थपकी नहीं दी गई जिससे दूध बच्चे के लंग्स में चला गया था.