सोनभद्र: पुलिस लाइन सभागार में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह व पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में नक्सल समन्वय गोष्ठी का आयोजन हुआ. इस समन्व्वय गोष्ठी में सीमावर्ती राज्य मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार और खास कर छत्तीसगढ़ में नक्सल मूवमेंट और आगामी त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत-2021 चुनाव के दृष्टिगत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अधिक सतर्कता बरतने सम्बन्धित कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई.
इसके साथ ही अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार प्रभावी काम्बिंग करने व स्थानीय लोगों के साथ वार्ता कर उन्हें मुख्य धारा में रहकर किसी के बहकावे में न आने व संदिग्ध गतिविधि होने पर उसकी जानकारी स्थानीय पुलिस व प्रशासन को देने के बारे में जागरूक करने के संबंध में चर्चा की गई.
डीएम-एसपी ने शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि
गोष्ठी में सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी आत्मिक शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. इस दौरान डीएम अभिषेक सिंह और एसपी अमरेन्द्र प्रसाद सिंह समेत सभी मौजूद सभी पुलिस अधिकारियों ने दो मिनट खड़े होकर श्रद्धांजलि दी. इस दौरान नक्सलवाद से डटकर मुकाबला करने का सभी ने संकल्प लिया.
इसे भी पढ़ें:- अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली, वाराणसी रेफर
ये अधिकारी रहे मौजूद
नक्सल समन्वय गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) विनोद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल डॉ. राजीव कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी सोनभद्र डॉ. नेम सिंह, उपजिलाधिकारी दुद्धी रमेश कुमार, उपजिलाधिकारी घोरावल ज्ञानेंद्र सिह, उपजिलाधिकारी राबर्ट्सगंज डॉ. के.एस पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी सदर आशीष मिश्रा, क्षेत्राधिकारी घोरावल संजय वर्मा, क्षेत्राधिकारी ओबरा भास्कर वर्मा, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन मीरजापुर अजय कुमार राय, उप-सेनानायक कन्टीजेन्ट चुर्क प्रमोद कुमार यादव सहित नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के थाना प्रभारी व अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे.