सोनभद्रः राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा ने रविवार को राबर्ट्सगंज के विवेकानंद प्रेक्षागृह में हुए सम्मेलन के बाद पांच राज्यों में जाने वाली परशुराम यात्रा को रवाना किया. बता दें कि इस मौके पर राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भृगुवंशी आशुतोष पांडे मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में ब्राह्मणों को जागरूक करने के लिए परशुराम यात्रा का आयोजन किया गया है. यह यात्रा उन सभी राज्यों से होकर जाएगी, जिनमें चुनाव होने हैं. परशुराम यात्रा का उद्देश्य इन सभी राज्यों के ब्राह्मणों को एकजुट करना है. जिससे ब्राह्मण समाज एकजुट होकर आगामी विधानसभा चुनावों में मतदान करें.
कार्यक्रम में मौजूद राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मंच से मोदी और योगी की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा के साथ-साथ प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अब तक का सर्वश्रेष्ठ मुख्यमंत्री घोषित किया. उन्होंने कहा कि जो भी पार्टी काशी विश्वनाथ परशुराम का नाम लेगी और मठ मंदिरों का निर्माण कराएगी, ब्राह्मण उसी पार्टी का समर्थन करेगा.
इसे भी पढ़ें- सोनभद्र में खुदाई में निकली विष्णु की मूर्ति, पुरातन होने का दावा, प्रशासन ने नहीं ली सुध
राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भृगुवंशी आशुतोष पांडे ने मंच से मोदी और योगी की जमकर तारीफ की. हालांकि उन्होंने स्पष्ट रूप से भाजपा को समर्थन की बात तो नहीं कही, लेकिन उन्होंने कहा कि जो पार्टी मठ मंदिरों के निर्माण की बात करेगी. उसका वह समर्थन करेंगे. इसके लिए आगामी पांच राज्यों में परशुराम यात्रा के माध्यम से ब्राह्मणों को एकजुट करेंगे. जिससे ग्रामीण एकजुट होकर उनके हित की बात करने वाली पार्टी को वोट कर सकें.