सोनभद्र: पर्यावरण दिवस पर जल संचय के लिए सदर विधायक ने दो दिवसीय पदयात्रा निकाली है. इस पद यात्रा के माध्यम से गांव-गांव घूमकर लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं कि लोग पेड़ पौधे लगाएं और साथ ही पानी की बचत भी करें, जिससे गर्मी के दिनों में जल का संकट न हो.
विधायक भूपेश चौबे ने लिया संकल्प
सदर विधायक भूपेश चौबे का कहना है कि हमारे पास प्राकृतिक साधन हैं. हमारे यहां वन भी है साथ ही साथ बारिश भी होती है लेकिन हम लोग इस बारिश के पानी का संचयन नहीं करते जिसकी वजह से अंत में सभी लोगों को पीने के पानी से लेकर खेती के पानी तक के लिए समस्या होती हैं, इसलिए हम सभी लोगों को ये संकल्प करना होगा की हम लोग पेड़ पौधों को लगाएं और साथ ही साथ जल का संचयन करें.
पद यात्रा का दूसरा दिन
सदर विधायक के पद यात्रा में दूसरे दिन झंडी दिखाकर रवाना करने के लिए पहुंचे वरिष्ठ समाजसेवी रामसकल चौबे का कहना है कि हम लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाना पड़ेगा जिससे मानसून बने और अच्छी बारिश है साथ में हमें अपने आसपास के तालाबों को खुदवा कर और गहरा करना होगा जिससे बारिश का पानी संरक्षित किया जा सके और इसका उपयोग जल स्तर लेवल को बढ़ाने के लिए और पानी की समस्या को दूर करने के लिए किया जा सके.