ETV Bharat / state

हाथरस: 40 फीसदी से कम वसूली हुई तो रुकेगा वेतन, प्रशासन ने जारी किया आदेश - अल्पकालीन ऋण वसूली को लेकर सहकारिता बैंकों को शाखा वार लक्ष्य दिया

यूपी के हाथरस में सहकारिता विभाग में अल्पकालीन ऋण वसूली को लेकर सहकारिता बैंकों को शाखा वार लक्ष्य दिया गया. जनवरी माह में अधिकारियों को 9 करोड़ 86 लाख रुपये की वसूली का लक्ष्य दिया गया है.

etv bharat
सहकारिता विभाग कार्यालय में हुई बैठक
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 5:41 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

हाथरस: सहकारिता विभाग में अल्पकालीन ऋण वसूली को लेकर जिले की सहकारिता बैंकों को शाखावार लक्ष्य आवंटित किया गया है. शासन स्तर से जनवरी माह में 9 करोड़ 86 लाख रुपए की वसूली का लक्ष्य सहकारिता विभाग के अधिकारियों को जिले में दिया गया है. वहीं शाखाओं के प्रबंधकों और वसूली में लगी टीमों द्वारा 40% से कम वसूली होने पर उनके वेतन रोकने के आदेश शासन स्तर से आयुक्त निबंधक एवं सहकारिता ने जारी किए हैं. इस आदेश को लेकर सहकारिता विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों में वसूली को लेकर हलचल दिख रही है.

40 फीसदी से कम वसूली हुई तो रुकेगा वेतन

सहकारिता विभाग कार्यालय में हुई बैठक

अल्पकालीन ऋण वसूली को लेकर विकास भवन स्थित सहकारिता विभाग कार्यालय में एआर कोऑपरेटिव कार्यालय में जनपद की सभी सहकारिता बैंकों के अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक की गई. इस बैठक में उन्हें निर्देश दिए हैं.

40 फीसदी से कम वसूली करने वाले अधिकारियों का कटेगा वेतन

दरअसल, शासन स्तर पर सहकारिता विभाग में अल्पकालीन ऋण वसूली को लेकर जनवरी माह में 9 करोड़ 86 लाख रुपये का लक्ष्य शासन स्तर से जारी किया गया है. वहीं शासन स्तर से एआर कोऑपरेटिव को यह निर्देश भी दिया गया है कि जिले में 40 फीसदी से कम वसूली करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों का वेतन भी न दिया जाए. सहकारिता विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों में शासन के इस निर्देश को लेकर खलबली मची हुई है और वह ज्यादा से ज्यादा वसूली करने में लगे हुए हैं.

जनवरी में 9 करोड़ 86 लाख रुपए की वसूली का दिया गया लक्ष्य
जनपद में 9 शाखाएं हैं. 9 शाखाओं का अलग-अलग लक्ष्य निर्धारित किया गया है. 9 करोड़ 86 लाख रुपये की वसूली इन्हें माह जनवरी में दी गई है, इसमें 9 शाखाओं में टीमें बना दी गई है. शाखाओं के शाखा प्रबंधक, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता ,सहकारी कुर्क अमीन यह सभी लोग अपने अपने क्षेत्रों में बकाया को लेकर भ्रमण करेंगे और वसूली करेंगे. वहीं वसूली जैसे महत्वपूर्ण विषय में आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता महोदय की तरफ से यह निर्देश प्राप्त हुआ है कि जो लक्ष्य का जिनकी वसूली 40% से कम होगी उनका वेतन रोक दिया जाए और बिना उनकी स्वीकृति के जारी न किया जाए.

हाथरस: सहकारिता विभाग में अल्पकालीन ऋण वसूली को लेकर जिले की सहकारिता बैंकों को शाखावार लक्ष्य आवंटित किया गया है. शासन स्तर से जनवरी माह में 9 करोड़ 86 लाख रुपए की वसूली का लक्ष्य सहकारिता विभाग के अधिकारियों को जिले में दिया गया है. वहीं शाखाओं के प्रबंधकों और वसूली में लगी टीमों द्वारा 40% से कम वसूली होने पर उनके वेतन रोकने के आदेश शासन स्तर से आयुक्त निबंधक एवं सहकारिता ने जारी किए हैं. इस आदेश को लेकर सहकारिता विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों में वसूली को लेकर हलचल दिख रही है.

40 फीसदी से कम वसूली हुई तो रुकेगा वेतन

सहकारिता विभाग कार्यालय में हुई बैठक

अल्पकालीन ऋण वसूली को लेकर विकास भवन स्थित सहकारिता विभाग कार्यालय में एआर कोऑपरेटिव कार्यालय में जनपद की सभी सहकारिता बैंकों के अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक की गई. इस बैठक में उन्हें निर्देश दिए हैं.

40 फीसदी से कम वसूली करने वाले अधिकारियों का कटेगा वेतन

दरअसल, शासन स्तर पर सहकारिता विभाग में अल्पकालीन ऋण वसूली को लेकर जनवरी माह में 9 करोड़ 86 लाख रुपये का लक्ष्य शासन स्तर से जारी किया गया है. वहीं शासन स्तर से एआर कोऑपरेटिव को यह निर्देश भी दिया गया है कि जिले में 40 फीसदी से कम वसूली करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों का वेतन भी न दिया जाए. सहकारिता विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों में शासन के इस निर्देश को लेकर खलबली मची हुई है और वह ज्यादा से ज्यादा वसूली करने में लगे हुए हैं.

जनवरी में 9 करोड़ 86 लाख रुपए की वसूली का दिया गया लक्ष्य
जनपद में 9 शाखाएं हैं. 9 शाखाओं का अलग-अलग लक्ष्य निर्धारित किया गया है. 9 करोड़ 86 लाख रुपये की वसूली इन्हें माह जनवरी में दी गई है, इसमें 9 शाखाओं में टीमें बना दी गई है. शाखाओं के शाखा प्रबंधक, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता ,सहकारी कुर्क अमीन यह सभी लोग अपने अपने क्षेत्रों में बकाया को लेकर भ्रमण करेंगे और वसूली करेंगे. वहीं वसूली जैसे महत्वपूर्ण विषय में आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता महोदय की तरफ से यह निर्देश प्राप्त हुआ है कि जो लक्ष्य का जिनकी वसूली 40% से कम होगी उनका वेतन रोक दिया जाए और बिना उनकी स्वीकृति के जारी न किया जाए.

Intro:up_hat_01_salary_will_stop_if_recovery_is_less_then_40%_pkg_7205410

एंकर- हाथरस में सहकारिता विभाग में अल्पकालीन ऋण वसूली को लेकर जिले की सहकारिता बैंकों को शाखा बार लक्ष्य आवंटित किया गया है शासन स्तर से जनवरी माह में 9 करोड़ 86 लाख रुपए की वसूली का लक्ष्य सहकारिता विभाग के अधिकारियों को जिले में दिया गया है वही शाखाओं के प्रबंधकों व वसूली में लगी टीमों द्वारा 40% से कम वसूली होने पर उनके वेतन रोकने के आदेश शासन स्तर से आयुक्त निबंधक एवं सहकारिता ने जारी किए हैं इस आदेश को लेकर सहकारिता विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों में वसूली को लेकर हलचल दिख रही है।


Body:वीओ- दरअसल आपको बता दें कि अल्पकालीन ऋण वसूली को लेकर विकास भवन स्थित सहकारिता विभाग कार्यालय मे ए आर कोऑपरेटिव कार्यालय में जनपद की सभी सहकारिता बैंकों के अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक कर उन्हें निर्देश दिए हैं दरअसल शासन स्तर सहकारिता विभाग में अल्पकालीन ऋण वसूली को लेकर जनवरी माह में 9 करोड़ 86 लाख रुपए का लक्ष्य शासन स्तर से जारी किया गया है वहीं शासन स्तर से ए आर कोऑपरेटिव को यह निर्देश भी दिया गया है की जिले में 40 फ़ीसदी से कम वसूली करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों का वेतन भी आहरित ना किया जाए। वहीं यह निर्देश आयुक्त निबंधक एवं सहकारिता ने जारी करते हुए एआर कोऑपरेटिव को वेतन आहरित करने से पहले शासन से अनुमति लेकर स्पष्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। सहकारिता विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों में शासन के इस निर्देश को लेकर खलबली मची हुई है और वह ज्यादा से ज्यादा वसूली करने में लगे हुए हैं।


जब इस मामले में जिले के एआर कोआपरेटिव एके दुबे से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जनपद में 9 शाखाएं हैं 9 शाखाओं का प्रथक प्रथक लक्ष्य निर्धारित किया गया है 9 करोड़ 86 लाख रुपए की वसूली इन्हें माह जनवरी में दी गई है इसमें 9 शाखाओं में टीमें बना दी गई है शाखाओं के शाखा प्रबंधक, सहायक विकास अधिकारी सहकारिता ,सहकारी कुर्क अमीन यह सभी लोग अपने अपने क्षेत्रों में बकाया को लेकर भ्रमण करेंगे और वसूली करेंगे वही वसूली जैसे महत्वपूर्ण विषय में आयुक्त एवं निबंधक सहकारिता महोदय की तरफ से यह निर्देश प्राप्त हुआ है कि जो लक्ष्य का जिनकी वसूली 40% से कम होगी उनका वेतन रोक दिया जाए और बिना उनकी स्वीकृति के जारी न किया जाए।


बाइट- एके दुबे - एआर कोऑपरेटिव हाथरस।


Conclusion:हाथरस में सहकारिता विभाग मैं अल्पकालीन ऋण वसूली को लेकर दिया गया सहकारिता बैंकों को शाखा बार लक्ष्य, जनवरी माह में 9 करोड़ 86 लाख रुपए की वसूली का दिया गया लक्ष्य, वसूली कर रही टीमों द्वारा 40% से कम वसूली होने पर रोका जाएगा वेतन, शासन स्तर से जारी किए गए निर्देश।
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.