सोनभद्रः जिले के पन्नूगंज थाना क्षेत्र के पुरना गांव के पास लावारिस हालत में एक बाइक और खून से सने कपड़े मिलने के बाद सनसनी फैल गई. पुलिस ने जब इस मामले में जांच पड़ताल की तो पता चला कि रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के धर्मदासपुर गांव का निवासी एक युवक अपनी रिश्तेदारी में चंदौली के चकर्घट्टा इलाके में गया था. यहां प्रेमिका द्वारा फोन कर बुलाने पर वह मिलने चला गया. यहां कुछ लोगों ने उसे प्रेमिका के साथ देखकर पिटाई कर दी. बाद में किसी तरह अपने रिश्तेदार के घर घायल अवस्था में पहुंचा. उसकी बाइक सोनभद्र के पन्नूगंज थाना क्षेत्र से बरामद हुई.
ये है पूरा घटनाक्रम
पन्नूगंज थाना क्षेत्र के धर्मदासपुर गांव से एक युवक अपनी बहन के यहां चंदौली जिले के चकरघट्टा थाना क्षेत्र स्थित महदेवा गांव गया था. रात में उसने अपने बहनोई से कहा कि उसका एक दोस्त पन्नूगंज थाना क्षेत्र के गौरवां गांव से आया है. उसी से मिलने के लिए जाना है. देर रात वह वापस आ जाएगा लेकिन जब सुबह लोगों की नींद खुली तो युवक बिस्तर पर अचेत अवस्था में खून से लथपथ पड़ा था. पुलिस के अनुसार, जांच में पता चला कि युवक को उसकी प्रेमिका ने फोन करके बुलाया. मिलने के लिए गया तो वहां कुछ लोगों ने पिटाई कर दी. किसी तरह जान बचाकर भागा और बहन के घर वापस आ गया. बाद में उसे सोनभद्र के वैनी सीएचसी में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढ़ेंः बीवी और दो बेटियों की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, बचने के लिए बन गया था भिखारी
तहरीर मिलने पर होगी कार्रवाई
क्षेत्राधिकारी आशीष मिश्रा ने बताया जांच पड़ताल करने पर बाइक रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के धर्मदास पुर निवासी एक व्यक्ति की मिली. उसका छोटा भाई रिश्तेदारी में चंदौली गया हुआ था. वहां अपनी प्रेमिका से मिलने जाने पर कुछ लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.