सोनभद्रः जिले के घोरावल कोतवाली क्षेत्र में सोमवार को दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया एक युवक डूब गया. लिहाजा युवक के डूबने की खबर सुनकर सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए और उसकी तलाश करने लगे. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने नदी में युवक की तलाश शुरू की. कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद कर लिया गया.
नदी में डूबने से युवक की मौत
- मामला जिले के घोरावल कोतवाली क्षेत्र के दीवा गांव का है.
- मिर्जापुर निवासी 17 वर्षीय अमन अपने मामा के घर आया हुआ था.
- सोमवार की सुबह अमन अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने के लिए गया.
- गहरे पानी में चले जाने के कारण अमन नदी में डूब गया.
- दोस्तों ने घटना की जानकारी अमन के परिजनों को दी.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद कर लिया.
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- बस्ती: कुआनो नदी में नहाने गए 3 बच्चे डूबे, 1 की मौत
अमन (17) अपने मामा के घर आया था. सुबह गांव के तीन चार लड़कों के साथ वह नदी में नहाने के लिए गया था, जहां गहरे पानी में चले जाने के कारण वह डूब गया.
-अश्वनी चौबे, स्थानीय निवासी