सोनभद्र: ओबरा थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक युवक ने एल्कोहल के साथ भारी मात्रा में नींद की गोलियां निगल लीं. इससे उसकी हालत खराब हो गई. स्थानीय लोगों ने तत्काल उसे ओबरा हॉस्पीटल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
हालत नाजुक होने के चलते डॉक्टरों ने उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया. जानकारी के मुताबिक पत्नी के विवाद के चलते उसने खुदकुशी को कोशिश की थी. उसने एक इमोशनल सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें पत्नी और ससुरालियों पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है.
सुसाइड नोट में पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप
- ओबरा थाना क्षेत्र के बिल्ली पोखरे निवासी पवन केशरी (35) ने पत्नी से हुए विवाद के चलते नींद की गोलियां निगल लीं.
- नींद की गोली खाने से पहले पवन ने दो पेज का सुसाइड नोट भी लिखा.
- नोट में उसने अपनी पत्नी, सास और साले पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
- पवन ने लिखा है कि मेरी पत्नी लगातार अपने माता-पिता को पैसे देने का दवाब बनाती थी.
- लाखों रुपये देने के बावजूद भी भी लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है इसलिए मैं सुसाइड कर रहा हूं.
- नोट में उसने अपने शेष पैसे अपनी मां और पिता को देने की बात लिखी है और अपनी बहनों से माफी मांगी है.
सूचना मिली कि बिल्ली पोखर के पास पवन ने पत्नी से विवाद के बाद नींद की 15-20 गोली खा ली हैं. उसे तत्काल ओबरा हॉस्पिटल लाया गया, जहां से डाक्टरों ने चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और फिर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. पवन ने सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें अपनी पत्नी से विवाद की बात कही है.
-रमेश यादव, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष
एक युवक चोपन सीएचसी से रेफर होकर आया था. एल्कोहल के साथ नींद की गोली का अधिक डोज लेने से उसकी स्थिति खराब हुई है. हालत गंभीर है इसलिए उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया है.
-डॉ. अनुराग शुक्ला, चिकित्सक, जिला अस्पताल