ETV Bharat / state

सोनभद्र: राशन के बदले मिली पिटाई, कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन - सोनभद्र समाचार

यूपी में सोनभद्र के कोन थाना क्षेत्र के हर्रा ग्राम पंचायत के सलैयाडीह टोले में सरकारी राशन की दुकान से राशन लेने गए एक युवक को दबंग कोटेदार और उसके गुर्गों ने जमकर पीट दिया. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया.

etv bharat
धरना देते ग्रामीण
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 8:45 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: जिले के कोन थाना क्षेत्र के हर्रा ग्राम पंचायत के सलैयाडीह टोले में सरकारी राशन की दुकान से राशन लेने गए एक युवक को दबंग कोटेदार और उसके गुर्गों ने जमकर पीट दिया. जिससे युवक के कंधे की हड्डी टूट गई. राशन लेने गए युवक ने कम गल्ला देने का विरोध किया था. वही घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंप कर कार्रवाई करने की मांग की है.

कोटेदार ने की युवक की पिटाई.

कोटेदार कर रहा राशन की धांधली

  • जिले के कोन थाना क्षेत्र के हर्रा ग्राम पंचायत के सलैयाडीह टोला का मामला है.
  • राशन लेने गए गांव के वीरेंद्र को कोटेदार ने जमकर पीटा.
  • पिटाई से युवक की कंधे की हड्डी टूट गई.
  • जिले के कलेक्ट्रेट में मंगलवार को हर्रा ग्राम पंचायत के सलैयाडीह टोला के सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे.
  • ग्रामीणों का कहना था कि राशन लेने गए एक युवक की दबंग कोटेदार ने जमकर पिटाई की.

इसे भी पढ़ें - मैनपुरी: किसान दम्पति ने की इच्छा मृत्यु की मांग, कहा- बिजली विभाग की लापरवाही से हैं परेशान

कोटेदार है दबंग
ग्राम प्रधान पति गोपाल का कहना है कि घटना सही है कोटेदार दबंग है. कई बार अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है. उस शिकायत पर कोई ध्यान और अमल नहीं किया गया. कोटेदार कहता है कि हम को ऊपर से कमीशन देना पड़ता है, मैं मजबूर हूं, क्या करूं. बहुत सारे लोगों को एक यूनिट कम देते हैं. 500 ग्राम से लेकर 1 किलो तक राशन काट कर दिया जाता है.

वीरेंद्र ने बताई आपबीती
वीरेंद्र ने बताया कि मैं गल्ला लेने गया था. मेरा तीन यूनिट का कार्ड था, कोटेदार बोल रहा था तीन यूनिट नहीं मिलेगा,अधिकारियों को पहुंचाता हूं, दो यूनिट में भी 500 ग्राम कम दे रहा था. तब हम जब पूरा देने की बात कहें तो उसने कहा कि पूरा नहीं देंगे जो करना है कर लेना और तुरंत गाली देने लगा. कोटेदार ने मारपीट शुरू कर दी, जिससे मेरे के कंधे की हड्डी टूट गई.

पूर्ति अधिकारी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
जिला पूर्ति अधिकारी डॉ. राकेश कुमार तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. इस मामले की जांच कराई है. जांच रिपोर्ट में आया है कि आधा किलो कम खाद्यान्न को लेकर विवाद हुआ था. कोटेदार का कहना है 20 किलो दिए हैं और पीड़ित का कहना है कि कम दिए हैं. कुछ अन्य लोगों ने भी बताया है कि आधा से 1 किलो राशन काटकर कोटेदार देता है. जल्द ही कोटेदार पर हम कार्रवाई भी करेंगे.

सोनभद्र: जिले के कोन थाना क्षेत्र के हर्रा ग्राम पंचायत के सलैयाडीह टोले में सरकारी राशन की दुकान से राशन लेने गए एक युवक को दबंग कोटेदार और उसके गुर्गों ने जमकर पीट दिया. जिससे युवक के कंधे की हड्डी टूट गई. राशन लेने गए युवक ने कम गल्ला देने का विरोध किया था. वही घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंप कर कार्रवाई करने की मांग की है.

कोटेदार ने की युवक की पिटाई.

कोटेदार कर रहा राशन की धांधली

  • जिले के कोन थाना क्षेत्र के हर्रा ग्राम पंचायत के सलैयाडीह टोला का मामला है.
  • राशन लेने गए गांव के वीरेंद्र को कोटेदार ने जमकर पीटा.
  • पिटाई से युवक की कंधे की हड्डी टूट गई.
  • जिले के कलेक्ट्रेट में मंगलवार को हर्रा ग्राम पंचायत के सलैयाडीह टोला के सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे.
  • ग्रामीणों का कहना था कि राशन लेने गए एक युवक की दबंग कोटेदार ने जमकर पिटाई की.

इसे भी पढ़ें - मैनपुरी: किसान दम्पति ने की इच्छा मृत्यु की मांग, कहा- बिजली विभाग की लापरवाही से हैं परेशान

कोटेदार है दबंग
ग्राम प्रधान पति गोपाल का कहना है कि घटना सही है कोटेदार दबंग है. कई बार अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है. उस शिकायत पर कोई ध्यान और अमल नहीं किया गया. कोटेदार कहता है कि हम को ऊपर से कमीशन देना पड़ता है, मैं मजबूर हूं, क्या करूं. बहुत सारे लोगों को एक यूनिट कम देते हैं. 500 ग्राम से लेकर 1 किलो तक राशन काट कर दिया जाता है.

वीरेंद्र ने बताई आपबीती
वीरेंद्र ने बताया कि मैं गल्ला लेने गया था. मेरा तीन यूनिट का कार्ड था, कोटेदार बोल रहा था तीन यूनिट नहीं मिलेगा,अधिकारियों को पहुंचाता हूं, दो यूनिट में भी 500 ग्राम कम दे रहा था. तब हम जब पूरा देने की बात कहें तो उसने कहा कि पूरा नहीं देंगे जो करना है कर लेना और तुरंत गाली देने लगा. कोटेदार ने मारपीट शुरू कर दी, जिससे मेरे के कंधे की हड्डी टूट गई.

पूर्ति अधिकारी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
जिला पूर्ति अधिकारी डॉ. राकेश कुमार तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. इस मामले की जांच कराई है. जांच रिपोर्ट में आया है कि आधा किलो कम खाद्यान्न को लेकर विवाद हुआ था. कोटेदार का कहना है 20 किलो दिए हैं और पीड़ित का कहना है कि कम दिए हैं. कुछ अन्य लोगों ने भी बताया है कि आधा से 1 किलो राशन काटकर कोटेदार देता है. जल्द ही कोटेदार पर हम कार्रवाई भी करेंगे.

Intro:Anchor..सोनभद्र के कोन थाना क्षेत्र के हर्रा ग्राम पंचायत के सलैयाडीह टोले में सरकारी राशन की दुकान से राशन लेने गए एक युवक को दबंग कोटेदार और उसके गुर्गों ने जमकर पीट दिया। जिससे युवक के कंधे की हड्डी टूट गई। दरअसल राशन लेने गये युवक ने कम गल्ला देने का विरोध किया था वही घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंप कर कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ जिला आपूर्ति अधिकारी का कहना है कि कोटेदार के खिलाफ कम गल्ला देने की शिकायत सही पाई गई है एक-दो दिन में कोटेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। Body:Vo.- सोनभद्र के कलेक्ट्रेट में आज कोन थाना क्षेत्र के हर्रा ग्राम पंचायत के सलैयाडीह टोला के सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे। ग्रामीणों का कहना था कि राशन लेने गए एक युवक की दबंग कोटेदार ने जमकर पिटाई की जिससे उसके कंधे की हड्डी टूट गई। इस संबंध में स्थानीय ग्राम प्रधान पति का कहना है कि घटना सही है कोटेदार दबंग है कई बार अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है उस शिकायत पर कोई ध्यान और अमल नहीं किया गया कोटेदार कहता है कि हम को ऊपर से कमीशन देना पड़ता है मैं मजबूर हूं क्या करूं बहुत सारे लोगों को एक यूनिट कम देते हैं 500 ग्राम से लेकर 1 किलो तक घंटोली की शिकायत है इसकी जांच कराकर उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए वही मारपीट के मामले में कहना है कि दो गुर्गे के रखता है एक अनुसूचित जाति का और एक दूसरा अगर उसे कोई मजबूत रहता है तो उसे अनुसूचित जाति के गुर्गे के माध्यम से फंसाता है जो शरारत करता है उससे मारता है इसने शरारत कर दिया तो इसे तीन लोगों ने पटक कर मारा

Byte- गोपाल ( प्रधानपति)

Vo.. वही इस संबंध में पीड़ित युवक का कहना है कि मैं गला लेने गया था मेरा तीन यूनिट का कार्ड था तो बोल रहा था तीन यूनिट नहीं मिलेगा अधिकारियों को पहुंचाता हूं दो यूनिट में भी 500 ग्राम कम दे रहा था तब हम जब पूरा देने की बात कहें तो उसने कहा कि पूरा नहीं देंगे जो करना है कर लेना और तुरंत गाली देने लगा तुरंत और मारपीट करने लगा जिससे मेरे गर्दन की हड्डी टूट गई

Byte- वीरेंद्र जायसवाल (पीड़ित युवक)

Conclusion:Vo..इस मामले में जिला पूर्ति अधिकारी का कहना है कि मामले की जानकारी उन्हें हैं उन्होंने इस मामले की जांच कराई है कार्यवाही मैं कर रहा हूं यह 2 दिन में परिणाम दिख जाएगा जो जांच रिपोर्ट आया है आधा किलो कम खाद्यान्न को लेकर विवाद हुआ था कोटेदार का कहना है 20 किलो दिए हैं और पीड़ित का कहना है कि मैं घर ले जाकर टोला तो 19 किलो 500 ग्राम था आगे जांच कराई गई तो कुछ लोगों ने बताया कि आधा से 1 किलो राशन घाटोली कोटेदार द्वारा की जाती है हम इस पर कार्यवाही कर रहे हैं

Byte- डॉ राकेश कुमार तिवारी (जिला पूर्ति अधिकारी,सोनभद्र
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.