सोनभद्र: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सोनभद्र विधानसभा क्षेत्र के घोरावल सरदार पटेल इंटर कॉलेज भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मान और जनसभा के कार्यक्रम में पहुंचे. इस अवसर पर बेसिक शिक्षा मंत्री डॉक्टर सतीश चंद्र वेदी, वाराणसी के क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश श्रीवास्तव सहित भाजपा के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता अगर जनता की किसी भी समस्या को लेकर उनके पास जाते हैं तो उनका कार्य प्राथमिकता से किया जाए. अगर किसी ने कोई गलती की तो उसे कतई माफ नहीं किया जाएगा.
ईवीएम को कमल के फूल से लबालब कर दिया
सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 2014 से लेकर 2019 तक जितने भी चुनाव हुए हैं, आपने भारतीय जनता पार्टी की झोली भर दी है. आपने कमल के फूल से ईवीएम को लबालब कर दिया है.
हर बार भरी हमारी झोली
जनता को पता है कि लक्ष्मी जी कहां बैठकर आती हैं. आप लक्ष्मी जी को बुलाना चाहते हैं, इसीलिए भारतीय जनता पार्टी और हमारे सहयोगी दलों को रिकॉर्ड मतों से जिताते हैं. उन्होंने कहा कि देश के अंदर जो राजनीतिक दृष्टि से हमारे प्रतिद्वंदी हैं. 2014 में आपने हमें जिताया, 2017 में हमारी झोली भर दी. 325 विधायक जीताकर देने का काम किया.
यह भी पढ़ें-केशव प्रसाद मौर्य ने दिल्ली हार पर कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार
2019 में लोकसभा का चुनाव आया तो उत्तर प्रदेश के 2 बड़े राजनीतिक दल (सपा और बसपा) जो 15 साल तक बारी-बारी से सरकार में रहे. उन्होंने पीएम मोदी को हराने के लिए यूपी में गठबंधन कर लिया, लेकिन आपने भाजपा पर भरोसा जताया और एक बार फिर से रिकॉर्ड जीत दिलाई. अब जब यूपी विधानसभा चुनाव आने वाले हैं तो वो मुख्यमंत्री बनने का सपना देखने लगे हैं.
जनता का विश्वास टूटने नहीं दूंगा
उन्होंने सपा और बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर आपने जनता के लिए काम किया होता तो वह आपको यूं नकार नहीं देती. ऐसे में मैं प्रदेश की जनता को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि हम आपका विश्वास टूटने नहीं देंगे.
कार्यकर्ताओं का काम प्राथमिकता से करें
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जिले के जितने भी अधिकारी और कर्मचारी हैं या विकास योजना से जुड़े हो यह ध्यान रखें कि इन्हीं कार्यकर्ताओं की वजह से हमें 2014, 2017 और 2019 में जीत हासिल हुई. इन्हीं के दम पर हम 2022 का चुनाव भी जीतेंगे. ऐसे में हमारा कोई भी कार्यकर्ता किसी भी काम के लिए आपके पास आता है तो उस काम को प्राथमिकता से करें. अगर किसी ने गलती की तो उन्हें बक्शा नहीं जाएगा.