सोनभद्र: जनपद में पत्रकारों पर हमला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा. ओबरा और खलियारी में पत्रकारों पर हुए जानलेवा हमले का मामला अभी सुलझा ही नहीं था कि शुक्रवार रात अपने कार्यालय से घर जा रहे एक दैनिक समाचार पत्र के जिला प्रभारी पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया. इसके बाद पीड़ित पत्रकार ने शनिवार सुबह कोतवाली में तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है. वहीं पत्रकार पर हुए इस जानलेवा हमले से जिले के अन्य पत्रकारों में आक्रोश है.
शुक्रवार की रात अखबार के दफ्तर से घर जा रहे एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के जिला प्रभारी अब्दुल्लाह पर अज्ञात बदमाशों ने रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र (robertsganj police station area) के उरमौरा स्थित उनके घर से चंद कदम पहले हमला कर दिया, अचानक हुए जानलेवा हमले से बचने के लिए पत्रकार शोर मचाते हुए भागने लगे, शोर सुनकर जब स्थानीय लोग उस ओर दौड़े तो अंधेरे का फायदा उठाते हुए बदमाश भाग निकले. पीडित पत्रकार ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद शनिवार सुबह पुलिस ने डाक्टरी परीक्षण के बाद अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
वहीं, पीड़ित पत्रकार अब्दुल्लाह ने बताया कि “वह शुक्रवार रात अपने घर के पास कार बैक कर रहे थे तभी एक व्यक्ति उनकी कार की चाभी निकालने का प्रयास करने लगा और जैसे ही उन्होंने उसे रोका बदमाश ने उनके चेहरे पर ताबड़तोड़ मुक्के से प्रहार कर दिया. जान बचाने के लिए वह कार से निकलकर भागने लगे. आरोपी उन्हें दबोचकर मारने-पीटने लगे. रॉबर्ट्सगंज कोतवाल दिनेश प्रकाश पाण्डेय ने बताया कि अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. छानबीन की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.