सोनभद्र: जिले के दुद्धी विधानसभा से विधायक हरिराम चेरो ने बीते दिनों बालू साइड के विषय में अनियमितता का आरोप लगाया था. उन्होंने शिकायत की थी और विधानसभा में भी बालू साइड पर अनियमितता का प्रश्न उठाया था. इसकी जांच के लिए खनन निर्देशक डॉ. रोशन जैकब ने तीन सदस्यीय टीम संयुक्त निदेशक खनन के नेतृत्व में गठित की है. यह टीम सोमवार को सोनभद्र पहुंची. टीम ने कोरगी बालू साइड पर जाकर जांच की और नापजोख भी लिया. टीम ने डंप की गई बालू की स्थिति के विषय में भी जानकारी ली.
सोनभद्र ज्यादातर समय खनन को लेकर चर्चा में बना रहता है. वहीं सोनभद्र के दुद्धी विधानसभा से अपना दल (एस) के विधायक हरिराम चेरो ने बालू साइट पर अवैध खनन को लेकर कई बार मुद्दा उठाया है, जिसको लेकर उन्होंने जिलाधिकारी को भी पत्र लिखा था. इसके बाद जिला प्रशासन ने बालू साइड पर जांच पड़ताल की थी, लेकिन जांच में कोई भी तथ्य सामने नहीं आया था.
विधायक ने की थी शिकायत
विधायक हरिराम चेरो ने अवैध खनन और बालू साइड पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए उत्तर प्रदेश के खनिज निदेशक डॉ. रोशन जैकब से भी शिकायत की थी. विधानसभा में भी प्रश्न उठाया गया था कि सोनभद्र में बालू साइडों पर अवैध खनन चल रहा है, जिसको देखते हुए खनिज निदेशक डॉ. रोशन जैकब ने 3 सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है.
अनियमितता मिलने पर होगी कार्रवाई
इसमें संयुक्त निदेशक खनन जयप्रकाश के नेतृत्व में पंकज कुमार सिंह, खनन अधिकारी मिर्जापुर और योगेश कुमार शुक्ला सर्वेक्षक प्रयागराज की टीम गठित की है. इस टीम को निर्देशित किया गया है कि स्थलीय निरीक्षण करके आख्या प्रस्तुत करें, जिसके मद्देनजर सोमवार को तीन सदस्यीय दल ने बालू साइड पर पहुंचकर निरीक्षण किया. साथ ही डंप की गई बालू को भी नपवाया गया. टीम ने निर्देशित किया है कि अगर अवैध और अनियमितता पाई गई तो इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.
संयुक्त निदेशक खनन ने दी जाकारी
वहीं इसके संबंध में संयुक्त निदेशक खनन जयप्रकाश का कहना है कि विधायक हरिराम चेरो की ने अवैध बालू खनन की शिकायत थी. नियम 56 के तहत विधानसभा में प्रश्न भी किया गया था. उसी के तहत जांच करने हम अपनी टीम के साथ आए हैं. कोरगी और पिपरडीह साइड की जांच के लिए टीम कार्य कर रही है, जो भी रिकॉर्ड हैं देखे जा रहे हैं.