सोनभद्र: जिले में कोरोना वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों का जायजा लेने संयुक्त निदेशक ओपी सिंह एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कोरोना मरीजों के लिए बनाए गए 30 बेड के एल-वन मधुपुर हॉस्पिटल, आइसोलेशन वार्ड और जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के उपरांत उन्होंने कोरोना वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और डॉक्टरों को जरूरी दिशा निर्देश दिए.
संयुक्त निदेशक ने निरीक्षण के उपरांत पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जनपद में अभी तक किसी भी मरीज के कोरोना पॉजिटिव होने की सूचना नहीं है. यह स्वास्थ्य विभाग के साथ ही आमजन के लिए राहत की खबर है. कोरोना से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पूरी तैयारियां की गई हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों के लिए बनाए गए मधुपुर के एल-1 हॉस्पिटल, ट्रॉमा सेंटर, आइसोलेशन वार्ड, क्वॉरंटाइन वार्ड, बर्न यूनिट का निरीक्षण किया है. जनपद में कोरोना से संबंधित सभी तैयारियां ठीक-ठाक हैं. इस समय जो कोरोना संक्रमण काल चल रहा है, इसके लिए विशेष तौर पर हमें यहां भेजा गया है.
उन्होंने बताया कि मधुपुर में एल-1 हॉस्पिटल बनाया गया है. यदि कोई पॉजिटिव मरीज आता है तो उसे वहां रखा जाएगा. टेस्टिंग का काम भी हो रहा है. जिला अस्पताल ट्रॉमा सेंटर में प्रतिदिन करीब 25 से 30 लोगों के टेस्टिंग हो रही है. टेस्टिंग के लिए सैंपल बीएचयू भेजा जा रहा है. संयोग से अभी यहां पर कोई भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है.