सोनभद्र : जिले के लिए शुक्रवार का दिन बेहद खास रहा. रेणुका नदी पर पुल की सौगात देने के साथ कई योजनाओं का भी शिलान्यास लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने किया.
74 करोड़ आई है लागत : मंत्री जितिन प्रसाद ने ओबरा क्षेत्र में रेणुका नदी पर 74 करोड़ की लागत से पुल का लोकार्पण किया. जितिन प्रसाद ने इसके बाद ओबरा कस्बे के गांधी मैदान में 82.5 करोड़ की लागत से 8 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया. जितिन प्रसाद ने जिला मुख्यालय पर अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यो की समीक्षा भी की.
दो प्रदेशों को जोड़ता है पुल : पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा कि आजादी के बाद से जो परियोजनाएं लंबित थीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वह सभी लगातार पुरी की जा रही हैं. जिस पुल का लोकार्पण हुआ है, वह दो प्रदेशों यूपी और एसपी को जोड़ता है और लाखों लोग इस पुल के बन जाने से लाभान्वित होंगे.
दिवाली से पहले हो जाएगी सड़कों की मरम्मत : जितिन प्रसाद ने ओबरा के गांधी मैदान में एक जनसभा भी की. यहां कहा कि उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को परियोजनाओं को पूरा करने के निर्देश दिए हैं. धन की कोई कमी नहीं आएगी. बाद में मीडिया से बातचीत में कहा कि बरसात में जो भी सड़कें खराब हो गई हैं, विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि दिवाली तक इनकी मरम्मत कर ली जाए. लोकार्पण के कार्यक्रम में राज्यमंत्री संजीव गोंड, सांसद, सदर विधायक समेत दर्जनों कार्यकर्ता और दल के पदाधिकारी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : Sonbhadra में मालगाड़ी के इंजन समेत तीन डिब्बे पलटे, एक ट्रैक बाधित