सोनभद्रः जिले में एक चौकी इंचार्ज द्वारा थाने में बाइक चोरी की तहरीर देने गए अपना दल (एस) के नेता के साथ बदसलूकी का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में चौकी इंचार्ज कुछ लोगों को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं. चौकी इंचार्ज कहते हुए दिख रहे हैं कि बाइक चोरी की तहरीर देने इतने लोग कैसे चौकी के अंदर पहुंच गए. साथ ही साथ सिपाही को सभी लोगों के नाम नोट करने का निर्देश देते हुए चौकी से तत्काल बाहर निकल जाने का आदेश दे दिया. जब इस मामले की शिकायत अपना दल के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल ने पुलिस अधीक्षक से की तो उन्होंने पूरे मामले की जांच क्षेत्राधिकारी को सौंप दी.
इसे भी पढ़ें-मेहनताना मांगा तो महिला की लाठी-डंडों से की पिटाई, वीडियो वायरल
अपना दल के जिलाध्यक्ष सतनारायण पटेल का कहना है कि कार्यकर्ताओं के साथ बदसलूकी का मामला जब उनके संज्ञान में आया तो उन्होंने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक से शिकायत की. पुलिस अधीक्षक ने तत्काल उनकी बात को मानते हुए इस मामले की जांच सीओ सिटी को दे दी है. पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि जांच के बाद तत्काल कार्रवाई की जाएगी. हालांकि इस संबंध में जब पुलिस अधीक्षक से संपर्क किया गया तो उन्होंने इस मामले में कैमरे का बयान देने से मना कर दिया.