सोनभद्र: जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज की सदर तहसील में लेखपाल लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका धरना तहसील परिसर में मंगलवार से शुरू हो गया था और गुरुवार तक जारी रहा. लेखपालों का कहना है कि हमारी मांगें जब तक नहीं मानी जाएंगी तब तक हम लगातार प्रदर्शन करते रहेंगे और किसी भी प्रकार का कोई कार्य नहीं करेंगे.
लेखपालों ने किया धरना प्रदर्शन
- 8 सूत्रीय मांगों को लेकर यूपी लेखपाल संघ के आह्वान पर गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में लेखपाल धरना पर बैठे रहे.
- लेखपालों का धरना प्रदर्शन मंगलवार को शुरु हो गया था और आज इनका तीसरा दिन है.
- लेखपालों की 8 प्रमुख मांगें हैं जिसको लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
- उनकी प्रमुख मांगों में से एक पे ग्रेड 2000 से बढ़ाकर 2800 किया जाना भी है.
- प्रोन्नति कॉडर का रिव्यू किया जाए, पेंशन की विसंगतियों को दूर किया जाए,
- स्टेशनरी के लिए विशेष भत्ता दिया जाए और लेखपाल के अलावा उनसे जो अन्य कार्य कराए जाते हैं, उसका भी भुगतान किया जाए.
- लेखपालों का कहना है कि वह लोग 10 से लेकर 12 दिसंबर तक तहसील परिसर में धरना कर रहे हैं.
- इसके बाद वह लोग 13 से लेकर 26 दिसंबर तक पूरे 75 जिलों के जिला मुख्यालयों पर धरना करेंगे.
- अगर उनकी मांग तब तक भी नहीं मानी गई तो वह लोग 27 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करेंगे.
कई सरकारें आई और चली गईं. सभी ने हमारी मांगों को जायज ठहराया. पिछली बार हम लोग जब धरना कर रहे थे तो वर्तमान सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने हमारी मांगें मानने की बात कही थी और धरना इसी बात पर खत्म किया गया था. सरकार की तरफ से कहा गया था कि जल्दी शासनादेश जारी कर दिया जाएगा और उनकी मांगे मान ली जाएंगी, लेकिन उसके बावजूद भी मांगे नहीं मानी गई. इस वजह से हम लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.
- बृज बिहारी मौर्य, जिला मंत्री, लेखपाल संघ