सोनभद्र : प्रदेश के स्टांप एवं पंजीयन शुल्क मंत्री रविंद्र जायसवाल शुक्रवार को सोनभद्र में थे. उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। शुक्रवार शाम को उन्होंने मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत जिले के विभिन्न स्थानों से माटी लेकर लखनऊ जा रहे युवाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान उन्होंने अमृत कलश लेकर जाने वाले नौजवानों को सम्मानित भी किया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि राष्ट्र से ऊपर कोई नहीं है. चाहे कोई धर्म, संप्रदाय या व्यक्ति हो सब राष्ट्र के नीचे हैं. सबको राष्ट्र का सम्मान करना चाहिए. इस दौरान मंत्री ने सपा मुखिया अखिलेश को दगा हुआ कारतूस कह डाला.
अबला नहीं है नारी : चोपन में आयोजित नारी वंदन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि नारी अबला नहीं है, हमारी सरकार नारी सुरक्षा से लेकर उनके रोजगार तक के लिए कटिबद्ध है. उसी के अनुरूप कार्य भी कर रही है. इसके बाद बतौर सोनभद्र जिले के प्रभारी मंत्री उन्होंने जिला प्रशासन के साथ एक समीक्षा बैठक भी की. यथोचित दिशा निर्देश भी दिए.
पांचों राज्यों में बनेगी भाजपा की सरकार : अखिलेश यादव को पीएम कैंडिडेट बनाने से संबंधित होर्डिंग लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर लगाने को लेकर पूछे गए सवाल पर मीडिया से बातचीत में मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव हारे और दगे हुए कारतूस हैं, यह लोग कभी इस डाल पर तो कभी उस डाल पर उछल-कूद कर रहे हैं. चुनावों के दौरान राजस्थान में ईडी की छापेमारी पर मंत्री ने कहा कि आम आदमी पर कार्रवाई होती रहती है लेकिन जब बड़े लोग हैं और राजनीतिक संरक्षण लिए हुए हैं, उन पर कार्रवाई होती है तो सवाल उठने लगते हैं. आगामी पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार बनेगी.
यह भी पढ़ें : सोनभद्र में रेणुका नदी पर मिली पुल की सौगात, जितिन प्रसाद ने किया लोकार्पण