ETV Bharat / state

पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर बोले- ओमप्रकाश राजभर पर दर्ज हो FIR, भाजपा में हैं इसीलिए नहीं होती कार्रवाई

सोनभद्र पहुंचे पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर (Former IPS Amitabh Thakur) ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा का सिद्धांत है कि लूटो और लूटने मत दो. वहीं, सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर (Subhaspa President OP Rajbhar) के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की.

पूर्व आईपीएस अभिताभ ठाकुर
पूर्व आईपीएस अभिताभ ठाकुर
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 1, 2023, 4:50 PM IST

सोनभद्र में पहुंचे आजाद अधिकार सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर

सोनभद्र: आजाद अधिकार सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर रविवार को सोनभद्र पहुंचे. उन्होंने रॉबर्ट्सगंज के पुसौली क्षेत्र में स्थित अंबेडकर पार्क में प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर पर केस दर्ज होना चाहिए. वहीं, उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सोनभद्र में अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई करेगी.

भाजपा में शामिल लोगों पर नहीं होती कार्रवाई: पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा बीते शुक्रवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सोनभद्र में एक नारा दिया था कि जो जमीन सरकारी है, वह जमीन हमारी है. इसके साथ ही साथ ओपी राजभर ने कहा था कि मैं सबसे बड़ा नक्सली हूं. इस बयान पर अमिताभ ठाकुर ने कहा कि यह समाज में अस्थिरता पैदा करने वाला और लोगों को भड़काने वाला बयान है. इसको जिला प्रशासन को संज्ञान में लेकर ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करना चाहिए. इसी के साथ इस मामले की पूरी जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जो भाजपा से वित्त पोषित है या भाजपा में है, उनपर कार्रवाई नहीं हो रही है.

भाजपा का सिद्धांत लूटो और लूटने मत दो: पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने कहा कि सोनभद्र नोएडा के बाद भ्रष्टाचार का प्रथम केंद्र है. सोनभद्र में हमारी पार्टी आजाद अधिकार सेना अवैध खनन करने वालों का चिह्निकरण करेगी और सत्ताधारी दल के जो लोग अवैध खनन में शामिल हैं, उनको बेनकाब करेंगे. उन्होंने कहा कि सोनभद्र में अवैध खनन से और नक्सल उन्मूलन के लिए आए धन का जमकर बंदरबांट हुआ है. अपराध में शामिल भाजपा के लोगों पर सरकार कोई कार्रवाई नहीं करती है. भाजपा का एक ही सिद्धांत है लूटो और लूटने मत दो. उन्होंने कहा कि खनिज डायरेक्टर रोशन जैकब को हटाने का सिर्फ एक ही कारण था कि वह अवैध खनन के खिलाफ काम कर रही थीं, चाहे वह सोनभद्र हो गोंडा हो या फैज़ाबाद.

आजाद अधिकार सेना लड़ेगी 2024 का लोकसभा चुनाव: अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उनकी पार्टी साल 2024 में लोकसभा का चुनाव लड़ेगी. उनकी पार्टी अभी बहुत छोटी है, लेकिन लोकसभा चुनाव में वह जरूर हिस्सा लेगी. वहीं, उन्होंने सोनभद्र से भी लोकसभा प्रत्याशी उतारने की बात कही है. इसी की समीक्षा के लिए वह सोनभद्र आए हैं.

यह भी पढ़ें: अमिताभ ठाकुर ने की जबरन प्रेसवार्ता, सरकार के मंत्री पर बरसे, बोले- स्वामी प्रसाद मौर्य को सरकार की शह

यह भी पढ़ें: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रों पर बेवजह मुकदमे दर्ज कराने का आरोप, पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर जताई आपत्ति

सोनभद्र में पहुंचे आजाद अधिकार सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर

सोनभद्र: आजाद अधिकार सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर रविवार को सोनभद्र पहुंचे. उन्होंने रॉबर्ट्सगंज के पुसौली क्षेत्र में स्थित अंबेडकर पार्क में प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर पर केस दर्ज होना चाहिए. वहीं, उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी सोनभद्र में अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई करेगी.

भाजपा में शामिल लोगों पर नहीं होती कार्रवाई: पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा बीते शुक्रवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सोनभद्र में एक नारा दिया था कि जो जमीन सरकारी है, वह जमीन हमारी है. इसके साथ ही साथ ओपी राजभर ने कहा था कि मैं सबसे बड़ा नक्सली हूं. इस बयान पर अमिताभ ठाकुर ने कहा कि यह समाज में अस्थिरता पैदा करने वाला और लोगों को भड़काने वाला बयान है. इसको जिला प्रशासन को संज्ञान में लेकर ओमप्रकाश राजभर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करना चाहिए. इसी के साथ इस मामले की पूरी जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जो भाजपा से वित्त पोषित है या भाजपा में है, उनपर कार्रवाई नहीं हो रही है.

भाजपा का सिद्धांत लूटो और लूटने मत दो: पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने कहा कि सोनभद्र नोएडा के बाद भ्रष्टाचार का प्रथम केंद्र है. सोनभद्र में हमारी पार्टी आजाद अधिकार सेना अवैध खनन करने वालों का चिह्निकरण करेगी और सत्ताधारी दल के जो लोग अवैध खनन में शामिल हैं, उनको बेनकाब करेंगे. उन्होंने कहा कि सोनभद्र में अवैध खनन से और नक्सल उन्मूलन के लिए आए धन का जमकर बंदरबांट हुआ है. अपराध में शामिल भाजपा के लोगों पर सरकार कोई कार्रवाई नहीं करती है. भाजपा का एक ही सिद्धांत है लूटो और लूटने मत दो. उन्होंने कहा कि खनिज डायरेक्टर रोशन जैकब को हटाने का सिर्फ एक ही कारण था कि वह अवैध खनन के खिलाफ काम कर रही थीं, चाहे वह सोनभद्र हो गोंडा हो या फैज़ाबाद.

आजाद अधिकार सेना लड़ेगी 2024 का लोकसभा चुनाव: अमिताभ ठाकुर ने कहा कि उनकी पार्टी साल 2024 में लोकसभा का चुनाव लड़ेगी. उनकी पार्टी अभी बहुत छोटी है, लेकिन लोकसभा चुनाव में वह जरूर हिस्सा लेगी. वहीं, उन्होंने सोनभद्र से भी लोकसभा प्रत्याशी उतारने की बात कही है. इसी की समीक्षा के लिए वह सोनभद्र आए हैं.

यह भी पढ़ें: अमिताभ ठाकुर ने की जबरन प्रेसवार्ता, सरकार के मंत्री पर बरसे, बोले- स्वामी प्रसाद मौर्य को सरकार की शह

यह भी पढ़ें: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रों पर बेवजह मुकदमे दर्ज कराने का आरोप, पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर जताई आपत्ति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.