सोनभद्रः जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने दो ट्रकों में एक हजार पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है. पुलिस ने शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. यह शराब हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही थी. बरामद शराब की कीमत करीब 70 लाख रुपए बताई जा रही है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया की दो ट्रकों में 1000 पेटियों में भरी लगभग 9000 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. पुलिस और एसओजी की टीम ने इन सभी को करमा थाना क्षेत्र के भरुहा माइनर के पास से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए नरेश कुमार, सुरेश खत्री और भीमसेन खत्री ने बताया कि वे सभी लोग कैरियर का काम करते हैं. दोनो ट्रकें अमृतसर रोड, जालंधर के आगे दी गयीं थी और इन ट्रकों को बिहार पहुंचाना था. तीनों ने बताया कि दोनों ट्रकों का मालिक राजीव सिंह सिद्धू है. पुलिस के मुताबिक तीनों से पूछताछ की जा रही है ताकि इनके पूरे नेटवर्क के बारे में पता चल सके.
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने बताया कि बरामद शराब की कीमत लगभग 70 लाख रुपये है. एसपी ने तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को लिए 20 हजार नगद इनाम देने की घोषणा की है. एसपी ने बताया कि शराब तस्करों के पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है. पता लगाया जा रहा है कि अवैध शराब के इस कारोबार में किन-किन लोगों का हाथ है.