ETV Bharat / state

सोनभद्र: पति की पिटाई से पत्नी की हालत गम्भीर, सिर में लगे 12 टांके - सोनभद्र समाचार

यूपी के सोनभद्र में एक पति ने पानी मिलने में देरी होने पर पत्नी को पीट दिया. इतना ही नहीं उसने लकड़ी के पीढ़े से पत्नी के सिर पर वार भी किया, जिससे उसका सिर फट गया.

मामूली सी बात पर पति ने फोड़ा पत्नी का सिर.
author img

By

Published : Oct 20, 2019, 3:05 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के बिजौली गांव में शनिवार की रात मामूली सी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया. विवाद के दौरान गुस्साए पति ने लकड़ी के पीढ़े से पत्नी के सिर पर वार कर दिया. इससे उसका सिर फट गया. पीटने के बाद महिला का पति उसे अपनी बहन के घर छोड़कर भाग गया. जिसके बाद उसकी बहन द्वारा उसे जिला अस्पताल लाया गया. जहां पर डॉक्टर द्वारा इमरजेंसी में टांका लगाया गया और सिर का सीटी स्कैन कराने के लिए लिखा गया है.

मामूली सी बात पर पति ने फोड़ा पत्नी का सिर.
मामूली सी बात पर फोड़ा पत्नी का सिर
  • मामला राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के बिजौली गांव का है.
  • शनिवार की रात पानी के झगड़े को लेकर गुस्साए पति महेश ने लकड़ी के पीढ़े से पत्नी मानदेई के सिर पर वार कर दिया.
  • इससे पत्नी का सिर बुरी तरह से फट गया, जिसके बाद पति उसे अपनी बहन के घर छोड़कर भाग गया.
  • महिला की ननद उसे जिला अस्पताल लेकर आई.
  • अस्पताल में तत्काल डॉक्टर ने एमरजेंसी में महिला के सिर में 12 टांके लगाए.

मेरे पति ने पानी मांगा था, पानी लाने में देर हो गई. इतने में लकड़ी का पीढ़ा उठाकर मार दिए और इलाज भी नहीं कराया. मुझे अपनी बहन के घर छोड़ दिया. वही लोग इलाज कराने के लिए लाए हैं.
-मानदेई, पीड़ित पत्नी

पारिवारिक विवाद में इसके साथ मारपीट हुई है. सिर पर मारा गया है. टांका लगा दिया है. सीटी स्कैन के लिए लिखा गया है. तब तक जिला अस्पताल में एडमिट किया गया है.
-डॉ. अनुराग शुक्ला, चिकित्सक, जिला अस्पताल

सोनभद्र: जिले के राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के बिजौली गांव में शनिवार की रात मामूली सी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया. विवाद के दौरान गुस्साए पति ने लकड़ी के पीढ़े से पत्नी के सिर पर वार कर दिया. इससे उसका सिर फट गया. पीटने के बाद महिला का पति उसे अपनी बहन के घर छोड़कर भाग गया. जिसके बाद उसकी बहन द्वारा उसे जिला अस्पताल लाया गया. जहां पर डॉक्टर द्वारा इमरजेंसी में टांका लगाया गया और सिर का सीटी स्कैन कराने के लिए लिखा गया है.

मामूली सी बात पर पति ने फोड़ा पत्नी का सिर.
मामूली सी बात पर फोड़ा पत्नी का सिर
  • मामला राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के बिजौली गांव का है.
  • शनिवार की रात पानी के झगड़े को लेकर गुस्साए पति महेश ने लकड़ी के पीढ़े से पत्नी मानदेई के सिर पर वार कर दिया.
  • इससे पत्नी का सिर बुरी तरह से फट गया, जिसके बाद पति उसे अपनी बहन के घर छोड़कर भाग गया.
  • महिला की ननद उसे जिला अस्पताल लेकर आई.
  • अस्पताल में तत्काल डॉक्टर ने एमरजेंसी में महिला के सिर में 12 टांके लगाए.

मेरे पति ने पानी मांगा था, पानी लाने में देर हो गई. इतने में लकड़ी का पीढ़ा उठाकर मार दिए और इलाज भी नहीं कराया. मुझे अपनी बहन के घर छोड़ दिया. वही लोग इलाज कराने के लिए लाए हैं.
-मानदेई, पीड़ित पत्नी

पारिवारिक विवाद में इसके साथ मारपीट हुई है. सिर पर मारा गया है. टांका लगा दिया है. सीटी स्कैन के लिए लिखा गया है. तब तक जिला अस्पताल में एडमिट किया गया है.
-डॉ. अनुराग शुक्ला, चिकित्सक, जिला अस्पताल

Intro:Anchor-राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के बिजौली गांव में बीती रात पानी के झगड़े को लेकर गुस्साए पति ने लकड़ी के पीढ़े से अपनी पत्नी के सिर पर वार कर दिया,जिससे पत्नी का सिर बुरी तरह से फट गया।और खून की धारा बहने लगा।पीटने के बाद महिला के पति ने उसे अपनी बहन के घर छोड़कर भाग गया।जिसके बाद उसकी बहन द्वारा जिला अस्पताल लाया गया,जहां पर तत्काल डॉक्टर द्वारा एमरजेंसी में टाका लगाया गया और सिर का सीटी स्कैन कराने के लिए लिखा गया।इस दौरान पीड़िता पत्नी ने बताया की मेरे पति ने पानी मांगा,लाने में देर हो गयी,इतने में लकड़ी का पीढा उठाकर मार दिए,और इलाज भी नही कराया अपनी बहन के घर छोड़ दिया,वही लोग इलाज कराने के लिए लाए है।वही डॉक्टर ने बताया कि पारवारिक विवाद में इसके साथ मारपीट हुआ है,सिर पर मारा गया है,टाका लगा दिया गया है,सीटी स्कैन के लिए लिखा गया है।


Body:Vo1-राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के बिजौली गांव में बीती रात पानी के झगड़े को लेकर गुस्साए पति महेश ने लकड़ी के पीढ़े से अपनी पत्नी मानदेई 20 वर्ष के सिर पर वार कर दिया,जिससे पत्नी का सिर बुरी तरह से फट गया।और खून की धारा बहने लगा।पीटने के बाद महिला के पति ने उसे अपनी बहन के घर छोड़कर भाग गया।जिसके बाद उसकी बहन द्वारा जिला अस्पताल लाया गया,जहां पर तत्काल डॉक्टर द्वारा एमरजेंसी में पीड़ित महिला के सिर में 12 टाका लगाया गया और सिर का सीटी स्कैन कराने के लिए लिखा गया।इस दौरान पीड़िता पत्नी ने बताया की मेरे पति ने पानी मांगा,लाने में देर हो गयी,इतने में लकड़ी का पीढा उठाकर मार दिए,और इलाज भी नही कराया अपनी बहन के घर छोड़ दिया,वही लोग इलाज कराने के लिए लाए है।

Byte-मानदेई(पीड़ित पत्नी)






Conclusion:Vo2-वही चिकित्सक संयुक्त जिला अस्पताल डॉ0 अनुराग शुक्ला ने बताया कि पारवारिक विवाद में इसके साथ मारपीट हुआ है,सिर पर मारा गया है,टाका लगा दिया गया है,सीटी स्कैन के लिए लिखा गया है। तब तक जिला अस्पताल में एडमिट किया गया है।


Byte-डॉ0 अनुराग शुक्ला(चिकित्सक,जिला अस्पताल,सोनभद्र)




चन्द्रकान्त मिश्रा
सोनभद्र
मो0 9450323031
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.