सोनभद्रः पन्नूगंज थाना क्षेत्र के रामगढ़ बाजार में शुक्रवार को बारिश के दौरान हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से एक घर में करंट उतर गया, जहां एक युवक उसकी चपेट में आ गया. आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल में लेगए, जहां उसकी मौत हो गई. घटना से आक्रोशित परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए युवक के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और जमकर हंगामा किया.
ग्रामीणों के अनुसार, पन्नूगंज थाना क्षेत्र के कस्बा रामगढ़ नहर निवासी विक्की मोदनवाल (24) पुत्र सुरेंद्र मोदनवाल की करंट लगने से मौत हो गई. शुक्रवार रात करीब 11 बजे विक्की फ्रिज से कुछ सामान निकालने गया था. फ्रिज में करंट उतरने से विक्की उसकी चपेट में आ गया. आनन-फानन में परिजन उसे स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां उसकी मौत हो गई. लोगों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही से कई घरों में हाई वोल्टेज करंट आने से बिजली के उपकरण भी जल गए हैं.
ये भी पढ़ें- दहेज हत्या में पति समेत चार को दस-दस साल की कैद, जुर्माना
करंट की चपेट आने से युवक की मौत के बाद परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शनिवार सुबह सड़कों पर टायर जलाकर राबर्ट्सगंज पन्नूगंज मार्ग जामकर बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस जाम हटवाने के लिए ग्रामीणों को समझाने में लगी रही. लेकिन, ग्रमीण मानने को तैयार नहीं हुए. ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही से युवक की मौत हुई है. युवक के परिवार से किसी एक को नौकरी और मुआवजा दिया जाए. स्थानीय लोगों के आक्रोश को देखते हुए पन्नूगज थाना पुलिस समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर मौजूद है.
ये भी पढ़ें- सोनभद्र में नहर में उतराता मिला महिला का शव