सोनभद्र: जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. घटना वाराणसी-शक्तिनगर हाईवे की है. चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुड़वा पेट्रोलपंप के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर 50 फीट गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका इलाज चोपन के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक तीनों युवक चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुड़वा के रहने वाले थे.
कार में कुल 5 लोग सवार थे
लोगों के अनुसार कार में कुल 5 लोग सवार थे. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर सभी युवकों को ऑटो से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के दौरान 3 लोगों की मौत की पुष्टि की. मृतकों में अनीश पासवान (37) पिता सत्यनारायण पासवान, बसंत पासवान (28) पुत्र सत्यनारायण पासवान और प्रियांशु (21) मोदनवाल पुत्र मोहनलाल मोदनवाल हैं. वहीं दो लोग पिंकू पुत्र मनोज पासवान और मिट्ठू पुत्र स्व. राजू को गंभीर चोट आई है, जिनका स्थानीय निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मौके पर डायल 100 की टीम ने भी पहुंचकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम कर लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.