सोनभद्र: दुद्धी तहसील क्षेत्र में कनहर सिंचाई परियोजना में कार्य कर रही एचईएस कंपनी का 50 लाख से अधिक का बिजली बिल बकाया है. इस पर दुद्धी तहसील से गई एक टीम ने राजस्व वसूली की प्रक्रिया के तहत एचईएस कम्पनी के कार्यालय को सील कर दिया. साथ ही कंपनी के सामान को भी जब्त कर लिया. बता दें कि बिजली विभाग ने कई बार बिजली का बकाया वसूलने के लिए नोटिस दिया, लेकिन कंपनी द्वारा कोई भी प्रक्रिया न देने पर विभाग द्वारा आरसी जारी कर दी गई. इसी के तहत यह कार्रवाई की गई है.
राजस्व विभाग की टीम ने अमवार में स्थित दफ्तर किया सील
सोनभद्र में स्थित प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी कनहर सिंचाई परियोजना अमवार में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब 50,00,027 रुपये ( 50 लाख 27 रुपये) की वसूली के लिए एचईएस कम्पनी अमवार टीम पहुंची. कर्मचारियों की टीम ने एचईएस कंपनी में कार्य कर रहे अधिकारियों और कर्मचारियों को बाहर कर के ऑफिस को सील कर दिया. एचईएस कंपनी के चल संपत्ति छः ट्रक, 2 डीजल पंप को कुर्क कर दिया गया. कंपनी द्वारा बिजली बिल का भुगतान किन परिस्थितियों में नहीं किया गया, इसके बारे में कंपनी के कर्मचारियों द्वारा कोई भी स्पष्टीकरण नहीं दिया गया. इतनी बड़ी लापरवाही एचईएस कंपनी द्वारा किन कारणों से की गई इसे लेकर आम लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म है.
कई बार दिया गया था नोटिस
सोनभद्र जिले के बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता सुभाष चन्द्र यादव ने बताया की एचईएस कंपनी के ऊपर 50 लाख बिजली का बिल बकाया था. कई बार नोटिस दिए जाने के बावजूद भी उक्त कंपनी ने बिजली का बिल जमा नहीं किया तो उसकी आरसी काट दी गई और राजस्व वसूली की जिम्मेदारी दुद्धी तहसील कर्मियों को दी गई थी. तहसील कर्मियों ने उप जिलाधिकारी द्वारा दिए गए आदेश के क्रम में उक्त कंपनी का ऑफिस सील किया है और चल संपत्ति को कुर्क किया है.