ETV Bharat / state

सोनभद्र में बारिश बनी आफत, गुस्साए लोगों ने काट दी सड़क - हिन्दी न्यूज

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज नगर पालिका क्षेत्र में दिनभर हुई बारिश से नालियों का पानी सड़क से होकर लोगों के घरों में घुस गया, जिससे नाराज लोगों ने जेसीबी मशीन से सड़क को काट दिया.

जेसीबी से काटी गई सड़क.
author img

By

Published : Jul 8, 2019, 10:02 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: राबर्ट्सगंज नगर पालिका क्षेत्र में हो रही रिमझिम बारिश के बाद नालियों का पानी सड़कों पर आने के कारण सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं, जिससे बाद नालियों का पानी नगर पालिका क्षेत्र की बस्तियों में घुसने लगा. इसको देखते हुए नगर पालिका प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन मंगाकर नई बस्ती में स्थित वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग को काटना पड़ा.

जानकारी देते स्थानीय लोग.

ये है मामला

  • लगातार बारिश के बाद नालियों का पानी सड़कों पर आ गया.
  • पानी भर जाने के कारण सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं.
  • लोगों के घरों में पानी घुसने लगा.
  • नगर पालिका प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन मंगाकर वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग को कटवाना पड़ा.
  • नगर पालिका न ही कोई एक्शन ले रहा है न ही नालियों का निर्माण करा रहा है..
  • लोगों का कहना है कि हर साल होती है ये समस्या.

सोनभद्र: राबर्ट्सगंज नगर पालिका क्षेत्र में हो रही रिमझिम बारिश के बाद नालियों का पानी सड़कों पर आने के कारण सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं, जिससे बाद नालियों का पानी नगर पालिका क्षेत्र की बस्तियों में घुसने लगा. इसको देखते हुए नगर पालिका प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन मंगाकर नई बस्ती में स्थित वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग को काटना पड़ा.

जानकारी देते स्थानीय लोग.

ये है मामला

  • लगातार बारिश के बाद नालियों का पानी सड़कों पर आ गया.
  • पानी भर जाने के कारण सड़कें तालाब में तब्दील हो गईं.
  • लोगों के घरों में पानी घुसने लगा.
  • नगर पालिका प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन मंगाकर वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग को कटवाना पड़ा.
  • नगर पालिका न ही कोई एक्शन ले रहा है न ही नालियों का निर्माण करा रहा है..
  • लोगों का कहना है कि हर साल होती है ये समस्या.
Intro:Anchor-स्वच्छ भारत सुंदर भारत,स्वच्छ नगर सुंदर नगर अक्सर इस तरह के स्लोगन दीवारों पर लिखे आपको बड़े शहरों में आजकल पढ़ने को मिल जाएगा,लेकिन इसकी असली तस्वीर तब सामने आती है जब बरसात इन शहरों में दस्तक देती है।कुछ ऐसा ही मिजाज सोनभद्र जिले की एक मात्र नगर पालिका परिसद सोनभद्र का है।आज नगर पालिका में हुई दिनभर बारिस से नालियों का पानी सड़क से होकर लोगो के घरों में घुस गया।।जिससे नाराज लोगो ने वाराणसी शक्तिनगर मार्ग को राबर्ट्सगंज में जेसीबी मशीन से काट दिया।तब कही जाकर जाम पानी लोगो के घरों से निकला।इससे साफ जाहिर है कि नगर पालिका प्रशासन ने बरसात से पूर्व नालियों की सफाई नही कराया,जिसकी वजह से नालियां पहली ही बरसात में चोक कर गयी।






Body:Vo1-24 घंटे से राबर्ट्सगंज नगर पालिका क्षेत्र में हो रही रिमझिम बरसात के बाद नालियों का पानी सड़को पर आने के कारण सड़के तालाब में तब्दील हो गयी।जिसके बाद नालियों का पानी नगर पालिका क्षेत्र की बस्तियों में घुसने लगा, जिसको देखते हुए नगर पालिका प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन मंगाकर राबर्ट्सगंज नगर पालिका क्षेत्र के नई बस्ती में स्थित वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग को कटवाना पड़ा।जिसके बाद रुका पानी निकाला गया।
इस मामले पर डूब क्षेत्र के प्रभावित नई बस्ती के लोगों का कहना है कि प्रति वर्ष जब भी बारिश होती है यहां पर रहने वाले लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है ,यहां पर सड़को के किनारे जो नालियां बनी हुई है उसमें पूरा पानी भर जाता है और पानी सड़कों पर निकलने लगता है ,जिसके कारण नई बस्ती और कब्रिस्तान में पूरा पानी भर जाता है, इस मामले पर नगरपालिका कोई एक्शन नहीं ले रही है ,ना ही नाली का निर्माण कर रही है। अगर नगर पालिका से शिकायत किया जाए तो वह सड़क बनाने वाले उपसा कंपनी को दोषी बताते है और उपसा कम्पनी नगर पालिका को, लेकिन नुकसान जनता का हो रहा है।

Byte-महमूद आलम(स्थानीय)

Vo2-वही मौके पर मौजूद भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष से जब इस संबंध में पूछा गया तो उनका कहना था कि राबर्ट्सगंज नगर पालिका क्षेत्र के अंदर बहुत वारिश हो रही थी ,जिसके कारण नई बस्ती और धर्मशाला चौक पर पानी भर गया था, जिसके कारण वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग को कटवाया जा रहा है।नही तो नई बस्ती डूब जाता। नाली की सफाई के लिए टेंडर निकाला गया था, लेकिन लेट हो जाने के कारण कोई टेंडर लिया नही जिसके कारण सफाई नही हो पाया।

Byte-अजित रावत(भाजपा जिलाध्यक्ष,अनुसूचित मोर्चा,सोनभद्र)


Conclusion:Vo2- वही पूरे मामले पर सभासद ने बताया कि जबसे उपसा कंपनी के द्वारा वाराणसी- शक्तिनगर मार्ग बनवाया गया है तब से हल्की सी बरसात में नई बस्ती वार्ड पूरा जलमग्न हो जाता है, जब से यह मार्ग बना है तब से पूरा वार्ड में तालाब की स्थिति बनी रहती है।वार्ड में किमर तक पानी लोगो के घरों में घुस जाता है,जिसको देखते हुए नगर पालिका में कई बार प्रस्ताव रखा गया लेकिन इस पर अभी तक कोइ कार्यवहीँ नही हुई,मजबूरी में आकर हमलोगो को यह रोड करवाना पड़ रहा है।इस रोड को जनता ही कटवा रही है किसी के आदेश की जरूरत नही है।

Byte-प्रकाश श्रीवास्तव(सभासद,नई बस्ती,राबर्ट्सगंज, नगर पालिका,सोनभद्र)



चन्द्रकान्त मिश्रा
सोनभद्र
मो0 9450323031
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.