सोनभद्र : साइबर क्राइम के शातिर निजी खातों को हैक करने के अलावा अब सरकारी विभागों को भी निशाना बना रहे हैं. सोनभद्र में साइबर अपराधियों ने अनोखा कारनामा किया है. हैकरों ने सोनभद्र स्वास्थ्य विभाग के एनआरएचएम खाते को हैक कर 92 लाख रुपये का चूना लगा दिया. स्वास्थ्य विभाग के खाते से 92 लाख गायब होने के बाद विभाग में हड़कंप की स्थिति है.
सीएमओ ने विभाग से हुए फ्रॉड की तहरीर एसपी को सौंप दी है. एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि मामला मिर्जापुर मंडल के साइबर सेल को जांच के लिए सौंप दिया गया है. सरकारी खाते से लाखों रुपये गायब होने के बाद स्वास्थ्य विभाग का खाता सीज कर दिया गया है.
सीएमओ नेम सिंह ने बताया कि विभाग के खाते से आनलाइन ट्रांजेक्शन के जरिए यह रुपये गायब किए गए हैं. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग का खाता सीज कर दिया गया है. खाता सीज होने के बाद कर्मचारियों को इस माह का वेतन भी नहीं मिल सका है. सीएमओ के मुताबिक एसपी को तहरीर सौंप दी गयी है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मिर्जापुर साइबर सेल को सौंपी गई जांच
पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि मामला एक लाख से अधिक के साइबर क्राइम का है. इसलिए इसे मिर्जापुर मंडल के साइबर सेल को जांच के लिए भेजा गया है. 92 लाख गायब होने की जांच में पुलिस जुटी हुई है. जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा. यह प्रकरण बहुत ही गंभीर है और हो सकता है कि शातिरों के तार अन्य जिलों तक भी फैला हो. सरकारी खाते से लाखों रुपये गायब होने से स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों पर भी सवाल उठ रहे हैं.