सोनभद्र: राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने भाजपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा के पुत्र आकाश मिश्रा के साथ मारपीट करने के आरोप में दो युवकों के खिलाफ नामजद और 2 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है. दरअसल, निवर्तमान जिला अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा का कहना है कि उनके पुत्र आकाश मिश्रा बाजार से आ रहे थे. इस दौरान हाइड्रिल मैदान के पास चार युवकों ने मिलकर उनकी बुरी तरीके से पिटाई की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर तत्काल बेटे को अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां पर उसका इलाज किया गया.
आकाश मिश्रा का आरोप है कि गुरुवार को वह अपनी स्कूटी से बाजार से लौट रहे थे. इस दौरान कुछ लोगों ने हाइड्रिल मैदान के पास उनको रोका. इस दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी. कहासुनी के बीच नोकझोंक हुई, जिसके बाद वहां पर मौजूद 4 लोगों ने आकाश की जमकर पिटाई कर दी, उन लोगों ने हॉकी और रॉड से उस पर जान से मारने की नियत से हमला किया. जब तक लोग वहां पर इकट्ठा होते तब तक पिटाई करने वाले वहां से भाग निकले. आकाश का कहना है कि अधिक चोट लगने के कारण वह वहीं मूर्छित होकर गिर पड़ा. आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. सूचना पर पहुंचे पिता और भाई उसे घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल ले गए, जहां पर उसका इलाज हुआ.
वहीं इस मामले में भाजपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा के बेटे आकाश की तहरीर पर रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने आईपीसी की धारा 308, 323 और 506 के तहत सौरभ शुक्ला, गौरव शुक्ला और दो अज्ञात के नाम मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इस संबंध में सीओ सिटी राज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि घायल आकाश की तहरीर पर दो नामजद और दो अज्ञात के विरुद्ध रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. इस मामले की पुलिस जांच कर रही है.