सोनभद्र: जिले में रॉबर्ट्सगंज ने टोल प्लाजा के पास से पुलिस ने बीती 6 जून को टोल प्लाजा से आगे बस कंडक्टर से हुई लूट की घटना के मामले में आज मुख्य दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं. इस मामले में तीन अन्य आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. लूटपाट करने वाले गैंग के 8 बदमाश अभी भी फरार चल रहे हैं. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस गैंग का एक युवक महिला का रूप धारण कर हाईवे पर ट्रक ड्राइवरों को टार्च से इशारा करता था. वे खाई में झाड़ियों में ले जाकर अपने गिरोह के साथ मिलकर लूट करते थे. इस मामले अब तक पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि बीते 6 जून को रॉबर्ट्सगंज में टोल प्लाजा के पास बस कंडक्टर से 79300 रुपये की लूट हुई थी. इस मामले में पहले ही पुलिस ने 3 आरोपियों विनोद मुसाफिर और नंदलाल को गिरफ्तार कर लिया था. आज पुलिस ने रॉबर्ट्सगंज टोल प्लाजा के पास से मुख्य आरोपी विकास यादव पुत्र रमेश यादव निवासी घटिया बस्ती को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही एक अन्य अभियुक्त जद्दू पुत्र राम शुभम निवासी घटिया बस्ती राबर्ट्सगंज को भी गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में अब तक पांच अभियुक्त गिरफ्तार हो चुके हैं. जबकि, 8 बदमाश फरार चल रहे हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से ₹20,000 की नकदी बरामद की है.
इसे भी पढ़े-चोरों ने बर्तन की गोदाम को बनाया निशाना, चोरी के बाद छोड़ा धमकी भरा पत्र
पुलिस अधीक्षक ने बताया गैंग के सदस्य रात्रि में महिला का वेश धारण कर ड्राइवरों को टॉर्च दिखाकर इशारा करते थे और बाद में झाड़ियों में ले जाकर लूटते थे. पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया इस गिरोह में कुल 13 लोग थे. इस गैंग का एक युवक लाली पुत्र रामसुभग फरार है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह बहुत पुराना गैंग है. इस गिरोह पर पहले भी कार्रवाई की गई थी लेकिन, बावजूद इसके यह गिरोह सक्रिय हो गया है.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप