सोनभद्र : रविवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री और जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा ने दुद्दी क्षेत्र की कादल गांव में आयोजित एक जनसभा में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग बहुत ही सोच समझकर करने की अपील की. हालांकि जब उनसे सोंनभद्र आने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि यहां आने का उद्देश्य लोगों को कोरोना बीमारी के प्रति जागरूक करना और मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग के पालन कराने के बारे में बताना था. हालांकि उन्होंने खुद मास्क नहीं पहना था और न ही उनके कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे.
कोरोना बीमारी को देखते हुए नेता भी अपने कार्यकर्ताओं को कोरोना वायरस से बचने के लिए नसीहत और सुझाव देते नजर आ रहे हैं. लेकिन कोरोना जागरुकता के प्रसार का दावा करने वाले नेताजी खुद कोरोना महामारी की गाइडलाइन का पालन नहीं करते दिखाई दिए.
जिले के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र कादल गांव में पूर्व कैबिनेट मंत्री और जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाहा ने जनसभा कार्यक्रम में शिरकत किया. इस कार्यक्रम का आयोजन पार्टी द्वारा किया गया था. जहां कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और न ही मास्क लगाए थे. कार्यकर्ता और ग्रामीणों की बात तो दूर, खुद पूर्व केंद्रीय मंत्री ने भी मास्क नहीं पहना था. लेकिन मंच पर मंत्रीजी कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों को कोरोना के गाइडलाइन के पालन की नसीहत देते नजर आए.