सोनभद्र: जिले में भाजपा नेता और कार्यकर्ता एक दूसरे पर जमीन कब्जा करने का आरोप लगा रहे हैं. भाजपा के पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार का आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ता और जिला पंचायत सदस्य मनोज सोनकर कुरा गांव में जमीन कब्जा कर रहे हैं, जहां उनकी पत्नी ग्राम प्रधान हैं. उन्होंने अधिकारियों को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है. वहीं दूसरी तरफ जिला पंचायत सदस्य ने उल्टे पूर्व सांसद पर ही जमीन कब्जा करने का आरोप लगाया और कहा कि वहां पर अब उन्होंने सामुदायिक शौचालय प्रस्तावित किया है. इस मामले में प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.
पूर्व सांसद का दावा जिला पंचायत सदस्य नहीं हैं
भाजपा के सदस्यराबर्ट्सगंज के पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार का दावा है कि मनोज सोनकर ने कभी भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण नहीं की. उनका आरोप है कि मनोज सोनकर बीजेपी पार्टी की आड़ में जमीन कब्जा कर रहे हैं. उन्होंने डीएम और एसपी को पत्र लिखकर इस मामले में दखल देने और कार्रवाई की मांग की है.जिला पंचायत सदस्य मनोज सोनकर का कहना है कि पूरा ग्राम पंचायत के चरका टोला में जहां विवादित जमीन है, वहां उनकी पत्नी ग्राम प्रधान हैं,और पूर्व सांसद का आवास भी पास के ही गांव में है. एक जमीन पर पूर्व सांसद अपने समर्थकों के माध्यम से कब्जा करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने कब्जा नहीं होने दिया और जमीन सामुदायिक शौचालय के लिए प्रस्तावित की है. इसलिए पूर्व सांसद उन से खफा हैं और उन पर आरोप लगा रहे हैं.
एडीएम ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही
अपर जिलाधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह का कहना है इस मामले में एसडीएम को उन्होंने जांच सौंपी है. उनकी आख्या मिलने के बाद इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.