ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग के गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ राख - सोनभद्र में दवाईयों के गोदाम में लगी आग

सोनभद्र के जिला अस्पताल के गोदाम में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. जिससे गोदाम में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया. प्रभारी सीएमओ ने तीन स्तरीय जांच टीम का गठन किया है.

स्वास्थ्य विभाग के अवैध गोदाम में लगी आग
स्वास्थ्य विभाग के अवैध गोदाम में लगी आग
author img

By

Published : Mar 17, 2023, 9:06 PM IST

सोनभद्र: जिला संयुक्त चिकित्सालय के सामने बने स्वास्थ्य विभाग के गोदाम में शुक्रवार सुबह आग लग गई. जिससे गोदाम में रखे सर्जिकल सामान, मेडिकल इक्यूपमेंट, दवा, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर, नेबुलाइजर जलकर राख हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर फायर बिग्रेड की टीम पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन दिन निकलने तक आग नहीं बुझ सकी.

स्थानीय लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपनी कमियों को दबाने के लिए आगजनी की घटना मार्च के महीने में ही अक्सर देखने को मिलती है. हर बार जांच के बजाय लीपापोती कर दी जाती है. इससे पहले भी जिले के स्वास्थ्य विभाग के स्टोर में पिछले साल आग लग चुकी है.

अंचल प्रशिक्षण केंद्र में बनाया गया गोदाम: सूत्रों के मुताबिक जिला अस्पताल के सामने स्थित अंचल प्रशिक्षण केंद्र में स्वास्थ्य विभाग का यह गोदाम स्थित था. इस गोदाम की जानकारी आला अधिकारियों को भी नहीं थी. यहां पर दवा समेत तमाम सर्जिकल उपकरण बिना अधिकारियों की जानकारी में रखे गए थे. घटना के बाद प्रभारी सीएमओ डॉक्टर आरजी यादव भी मौके पर पहुंचे थे. प्रभारी सीएमओ आरजी यादव ने कहा कि त्रिस्तरीय जांच टीम गठित कर नियमानुसार करवाई की जाएगी.

बता दें कि मार्च 2022 में स्वास्थ्य विभाग के भवन में बने गोदाम में भी आग लग गई थी. उस समय भी आग लगने से गोदाम में रखी दवाइयां और मेडिकल उपकरण जलकर राख हो गए थे. इस मामले में भी अभी तक नहीं पता चल पाया है कि आग कैसी लगी थी.



यह भी पढ़ें:Bahraich Jal Nigam: जल निगम के गोदाम में लगी आग, इलाके में मचा हड़कंप

सोनभद्र: जिला संयुक्त चिकित्सालय के सामने बने स्वास्थ्य विभाग के गोदाम में शुक्रवार सुबह आग लग गई. जिससे गोदाम में रखे सर्जिकल सामान, मेडिकल इक्यूपमेंट, दवा, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर, नेबुलाइजर जलकर राख हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर फायर बिग्रेड की टीम पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया. लेकिन दिन निकलने तक आग नहीं बुझ सकी.

स्थानीय लोगों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपनी कमियों को दबाने के लिए आगजनी की घटना मार्च के महीने में ही अक्सर देखने को मिलती है. हर बार जांच के बजाय लीपापोती कर दी जाती है. इससे पहले भी जिले के स्वास्थ्य विभाग के स्टोर में पिछले साल आग लग चुकी है.

अंचल प्रशिक्षण केंद्र में बनाया गया गोदाम: सूत्रों के मुताबिक जिला अस्पताल के सामने स्थित अंचल प्रशिक्षण केंद्र में स्वास्थ्य विभाग का यह गोदाम स्थित था. इस गोदाम की जानकारी आला अधिकारियों को भी नहीं थी. यहां पर दवा समेत तमाम सर्जिकल उपकरण बिना अधिकारियों की जानकारी में रखे गए थे. घटना के बाद प्रभारी सीएमओ डॉक्टर आरजी यादव भी मौके पर पहुंचे थे. प्रभारी सीएमओ आरजी यादव ने कहा कि त्रिस्तरीय जांच टीम गठित कर नियमानुसार करवाई की जाएगी.

बता दें कि मार्च 2022 में स्वास्थ्य विभाग के भवन में बने गोदाम में भी आग लग गई थी. उस समय भी आग लगने से गोदाम में रखी दवाइयां और मेडिकल उपकरण जलकर राख हो गए थे. इस मामले में भी अभी तक नहीं पता चल पाया है कि आग कैसी लगी थी.



यह भी पढ़ें:Bahraich Jal Nigam: जल निगम के गोदाम में लगी आग, इलाके में मचा हड़कंप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.