सोनभद्र: जिले के पिपरी थाना इलाके की रेणुकूट में लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. बताया जा रहा है कि, यहां एक दुकान पर लोगों की भीड़ लगी हुई थी इस दौरान मौके पर पहुंचे पिपरी थाना प्रभारी ने जब दुकान की मालकिन से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा तो वह पुलिसकर्मियों से उलझ गयी. इसके बाद पुलिस ने उसकी दुकान बंद करा दी. साथ ही पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लघंन करने के आरोप में दुकान की मालकिन समेत दो अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कर ली है.
जिले में लॉकडाउन के दौरान दुकानों को खोलने के लिए समय निर्धारित है. लेकिन इसके बावजूद रेणुकूट स्थित एक जनरल स्टोर की दुकान निर्धारित समय के बाद खुली हुई थी और वहां पर भीड़ लगी हुई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लॉकडाउन का पालन करने के विषय में पूछा तो पुलिस और दुकान संचालिका के बीच नोकझोंक हो गई. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल दुकान को बंद कराकर वहां पर मौजूद लोगों को वहां से खदेड़ दिया. साथ ही पुलिस ने दुकान संचालिका समेत दो अन्य लोगोंं के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर कर लिया है.
कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. लेकिन बावजूद इसके कई जगहों से लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन औऱ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने की खबरें आती रहती हैं.