सोनभद्र: देश के प्रधानमंत्री लोगों को अनावश्यक मास्क लगाने के बजाय रुमाल या गमछे से मुंह ढकने की सलाह दे रहे हैं, लेकिन सोनभद्र के शक्तिनगर थानाध्यक्ष प्रधानमंत्री के इस आग्रह को न मानते हुए लोगों का चालान कर रहे हैं. ताजा मामला थाना परिसर में सामने आया है, जहां पीस कमेटी की बैठक में आमंत्रित एक ग्राम प्रधान का थानाध्यक्ष ने 500 रुपये का चालान कर दिया. कारण यह था कि ग्राम प्रधान ने मास्क की जगह मुंह पर गमछा लगाया हुआ था.
ग्राम प्रधान ने थानाध्यक्ष से जब चालान काटे जाने का कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि मास्क जरूरी है, गमछा से काम नहीं चलेगा. ग्राम प्रधान का कहना है कि पीस कमेटी में आमंत्रित करने के बाद अनावश्यक रूप से चालान काटकर उसे अपमानित किया गया है. वहीं पीस कमेटी की बैठक में पहुंचे क्षेत्राधिकारी ने कहा कि मामले की जानकारी उन्हें नहीं है.
पीस कमेटी की बैठक
शक्तिनगर थाना क्षेत्र में बुधवार को पीस कमेटी की बैठक थाना परिसर में संपन्न हुई, जिसमें शहर के गणमान्य नागरिक हिस्सा लेने पहुंचे. कोरोना से बचाव के मद्देनजर लोग सक्रिय भी दिखे. दरअसल, एक वाकया ऐसा हुआ कि चिल्काडाड़ गांव के ग्राम प्रधान रविन्द्र कुमार यादव का स्थानीय इंस्पेक्टर मिथिलेश मिश्र ने गमछा लगाने के बावजूद पांच सौ रुपये का चालान काट दिया. पीस कमेटी की बैठक के दौरान ही ये अजीब वाकया हुआ.
अपमान के उद्देश्य से काटा चालान
ग्राम प्रधान द्वारा पूछे जाने पर पुलिस द्वारा बताया गया कि मास्क न लगाने पर चालान काटा जा रहा है. ग्राम प्रधान द्वारा इसका विरोध किया गया कि जब मैंने गमछे से मुंह ढका हुआ है तो क्यों चालान काटा जा रहा है? जब कि प्रधानमंत्री मोदी जी स्वयं ही गमछे का प्रयोग करने के लिए कहते हैं और गमछे का ही इस्तेमाल करते हैं. चालान काटकर ग्राम प्रधान को रसीद थमा दी गई. ग्राम प्रधान का आरोप है कि थानेदार ने दबंगई दिखाते हुए सबके सामने अपमान करने के उद्देश्य से उनका चालान काटा है.
सीओ ने बताया
वहीं पीस कमेटी की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे सीओ विजय शंकर मिश्र ने बताया कि हमारे संज्ञान में ये मामला नहीं है. मैं पता करने के बाद ही इस बारे में बता पाऊंगा. इस बारे में उन्होंने आगे कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.