ETV Bharat / state

इंजीनियरिंग कालेज के छात्रों ने किया कलेक्ट्रेट पर हंगामा - सोनभद्र ताजा खबरें

सोनभद्र में वार्डन की पिटाई से आहत इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने कॉलेज का घेराव किया. छात्र कमरे में एसी खराब होने की शिकायत वार्डन से करने गए थे. डीएम कार्यालय गेट पर छात्रों ने जमकर प्रर्दशन और हंगामा किया. क्षेत्राधिकारी और एसडीएम ने आश्वासन देकर छात्रों को वापस भेज दिया.

ETV BHARAT
इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र ज्ञापन देते हुए
author img

By

Published : Jun 19, 2022, 4:56 PM IST

सोनभद्र: जनपद के चुर्क में स्थित राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों को देर रात वार्डन द्वारा जमकर मारा पीटा गया, जिसको लेकर छात्रों ने रविवार सुबह डीएम कार्यालय पहुंच कर जमकर हंगामा किया. छात्रो का आरोप है कि वार्डन डॉ. अरविन्द कुमार तिवारी ने अपने दो सहयोगी कुन्दन व अभिषेक के साथ मिलकर रात में दो बजे हॉस्टल में छात्रों को डंडों व बैडमिंटन की छड़ से मारा-पीटा और गालीगलौज करते हुए दुर्व्यवहार भी किया.

हॉस्टल में रह रहे द्वितीय वर्ष के छात्रों के कमरे की एसी रात 2 बजे खराब हो गई. जिसकी शिकायत लेकर छात्र वार्डन डॉ. अरविंद कुमार तिवारी के पास गए थे. लेकिन, देर रात को डॉ. अरविंद तिवारी अपने दो सहयोगी के साथ छात्रों को भला बुरा कहने लगे. इसका विरोध करने पर छात्रों को वॉर्डन ने डंडे और बैडमिंटन के हुड से मारा-पीटा. इससे दो छात्रों को गम्भीर चोटे आई हैं और दो छात्रों को तीन घंटे तक मुर्गा बनाया.

इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र ज्ञापन देते हुए
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज चुर्क के कई छात्र उत्पीड़न के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पैदल करीब चार किमी दूर स्थित कलेक्ट्रेट लोढ़ी पहुंचे. छात्रों ने डीएम कार्यालय गेट के पास पहुंचकर जमकर प्रर्दशन कर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. छात्रों का आरोप है कि कॉलेज की मेस में खराब खाना मिलता है और गंदगी रहती है. इसकी शिकायत करने पर हॉस्टल में मारने व इंटरनल मार्क में फेल करने की धमकी दी जाती है. खाने की गुणवत्ता के लिए बहुत बार मांग की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती. साफ-सफाई के लिए भी कोई कर्मचारी नहीं है. शिकायत करने पर हॉस्टल से निष्कासित करने को धमकी दी जाती है.

यह भी पढ़ें-कानपुर: गंगा बैराज पर डूबने से आईआईटी छात्र की मौत

मामले की जानकारी होते ही फोर्स के साथ सदर एसडीएम राजेश कुमार सिंह और सीओ राजकुमार तिवारी मौके पर पहुंचे. नाराज छात्रों को समझा-बुझाकर शांत कराया. छात्रों ने एसडीएम को डीएम के नाम ज्ञापन पत्र सौंपा. एसडीएम राजेश कुमार सिंह ने कहा कि छात्रों के मांग पत्र की जांच की जाएगी. आरोप सही मिलने पर उच्चाधिकारियों को कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सोनभद्र: जनपद के चुर्क में स्थित राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों को देर रात वार्डन द्वारा जमकर मारा पीटा गया, जिसको लेकर छात्रों ने रविवार सुबह डीएम कार्यालय पहुंच कर जमकर हंगामा किया. छात्रो का आरोप है कि वार्डन डॉ. अरविन्द कुमार तिवारी ने अपने दो सहयोगी कुन्दन व अभिषेक के साथ मिलकर रात में दो बजे हॉस्टल में छात्रों को डंडों व बैडमिंटन की छड़ से मारा-पीटा और गालीगलौज करते हुए दुर्व्यवहार भी किया.

हॉस्टल में रह रहे द्वितीय वर्ष के छात्रों के कमरे की एसी रात 2 बजे खराब हो गई. जिसकी शिकायत लेकर छात्र वार्डन डॉ. अरविंद कुमार तिवारी के पास गए थे. लेकिन, देर रात को डॉ. अरविंद तिवारी अपने दो सहयोगी के साथ छात्रों को भला बुरा कहने लगे. इसका विरोध करने पर छात्रों को वॉर्डन ने डंडे और बैडमिंटन के हुड से मारा-पीटा. इससे दो छात्रों को गम्भीर चोटे आई हैं और दो छात्रों को तीन घंटे तक मुर्गा बनाया.

इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र ज्ञापन देते हुए
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज चुर्क के कई छात्र उत्पीड़न के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पैदल करीब चार किमी दूर स्थित कलेक्ट्रेट लोढ़ी पहुंचे. छात्रों ने डीएम कार्यालय गेट के पास पहुंचकर जमकर प्रर्दशन कर कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. छात्रों का आरोप है कि कॉलेज की मेस में खराब खाना मिलता है और गंदगी रहती है. इसकी शिकायत करने पर हॉस्टल में मारने व इंटरनल मार्क में फेल करने की धमकी दी जाती है. खाने की गुणवत्ता के लिए बहुत बार मांग की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती. साफ-सफाई के लिए भी कोई कर्मचारी नहीं है. शिकायत करने पर हॉस्टल से निष्कासित करने को धमकी दी जाती है.

यह भी पढ़ें-कानपुर: गंगा बैराज पर डूबने से आईआईटी छात्र की मौत

मामले की जानकारी होते ही फोर्स के साथ सदर एसडीएम राजेश कुमार सिंह और सीओ राजकुमार तिवारी मौके पर पहुंचे. नाराज छात्रों को समझा-बुझाकर शांत कराया. छात्रों ने एसडीएम को डीएम के नाम ज्ञापन पत्र सौंपा. एसडीएम राजेश कुमार सिंह ने कहा कि छात्रों के मांग पत्र की जांच की जाएगी. आरोप सही मिलने पर उच्चाधिकारियों को कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेजी जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.