ETV Bharat / state

Encounter in Sonbhadra: मुठभेड़ में झारखंड के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

author img

By

Published : Feb 7, 2023, 12:15 PM IST

सोनभद्र में झारखंड के दो शातिर इनामी बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ में हो गई. इनमें से एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया. वहीं बदमाशों की फायरिंग से चोपन थानाध्यक्ष बाल-बाल बचे.

Encounter in Sonbhadra
Encounter in Sonbhadra

सोनभद्रः जिले में बदमाशों के धरपकड़ का अभियान लगातार जारी है. चोपन थाना क्षेत्र के बग्घनाला में सोमवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें में चोपन थाना पुलिस ने झारखंड के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली भी लगी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गयी. वहीं, बदमाशों की ताबड़तोड़ फायरिंग में चोपन थानाध्यक्ष लक्ष्मण पर्वत बाल-बाल बचे.

क्षेत्राधिकारी सदर राहुल पांडे ने बताया कि सोनभद्र पुलिस ने चोपन थाना क्षेत्र में मालो घाट टोल प्लाजा के पास पिस्टल दिखाकर कार लूटी गई थी. इसका खुलासा करते हुए पुलिस ने ओबरा क्षेत्र के दो युवकों को गिरफ्तार किया था. दोनों युवकों ने बताया था कि इस गैंग में झारखंड के पलामू निवासी सुशील और गढ़वा के निवासी दिलीप कुमार पासवान शामिल थे, जो शातिर अपराधी हैं. इन दोनों बदमाशों पर पुलिस ने इनाम भी घोषित किया था. इनके नक्सलियों से भी संबंध बताए जा रहे हैं. दोनो पर पहले से ही कई मुकदमे चल रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः Muzaffarnagar News: सिपाहियों को पीटकर असलहा लूटने वाले दो दोषियों को 5-5 साल की सजा

सोमवार देर इन दोनों बदमाशों से चोपन के बग्घा नाला क्षेत्र में चोपन पुलिस से मुठभेड़ हो गयी. दोनों बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान उनकी गोली पुलिस की गाड़ी के शीशे पर भी लगी है. इसमें चोपन थानाध्यक्ष लक्ष्मण पर्वत बाल-बाल बचे. वहीं, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी. जिसके बाद दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

ये भी पढ़ेंः Jaunpur News : डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी, वेतन पर रोक

सोनभद्रः जिले में बदमाशों के धरपकड़ का अभियान लगातार जारी है. चोपन थाना क्षेत्र के बग्घनाला में सोमवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें में चोपन थाना पुलिस ने झारखंड के दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली भी लगी, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गयी. वहीं, बदमाशों की ताबड़तोड़ फायरिंग में चोपन थानाध्यक्ष लक्ष्मण पर्वत बाल-बाल बचे.

क्षेत्राधिकारी सदर राहुल पांडे ने बताया कि सोनभद्र पुलिस ने चोपन थाना क्षेत्र में मालो घाट टोल प्लाजा के पास पिस्टल दिखाकर कार लूटी गई थी. इसका खुलासा करते हुए पुलिस ने ओबरा क्षेत्र के दो युवकों को गिरफ्तार किया था. दोनों युवकों ने बताया था कि इस गैंग में झारखंड के पलामू निवासी सुशील और गढ़वा के निवासी दिलीप कुमार पासवान शामिल थे, जो शातिर अपराधी हैं. इन दोनों बदमाशों पर पुलिस ने इनाम भी घोषित किया था. इनके नक्सलियों से भी संबंध बताए जा रहे हैं. दोनो पर पहले से ही कई मुकदमे चल रहे हैं.

ये भी पढ़ेंः Muzaffarnagar News: सिपाहियों को पीटकर असलहा लूटने वाले दो दोषियों को 5-5 साल की सजा

सोमवार देर इन दोनों बदमाशों से चोपन के बग्घा नाला क्षेत्र में चोपन पुलिस से मुठभेड़ हो गयी. दोनों बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान उनकी गोली पुलिस की गाड़ी के शीशे पर भी लगी है. इसमें चोपन थानाध्यक्ष लक्ष्मण पर्वत बाल-बाल बचे. वहीं, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी. जिसके बाद दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.

ये भी पढ़ेंः Jaunpur News : डिप्टी एसपी अनिरुद्ध सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी, वेतन पर रोक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.