सोनभद्र : राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के मगराही चुर्क में ट्रांसफार्मर पर लाइन बनाते एक लाइनमैन बुरी तरह झुलस गया. आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां हालत गंभीर देख डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को वाराणसी रेफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गई.
कैसे हुई घटना
- राबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के मगराही चुर्क में ट्रांसफार्मर पर लाइन बनाते समय अचानक बिजली आ गई.
- इससे लाइन ठीक कर रहा कर्मी बुरी तरह झुलस गया.
- उसे जिला अस्पताल से वाराणसी रेफर कर दिया गया.
- वाराणसी पहुंचकर उसकी मौत हो गई.
- लाइनमैन चंदन सोनभद्र के मुसही का रहने वाला था.
- मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- कई घंटों के बाद भी विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा.
- विभागीय अधिकारियों ने इंश्योरेंस के रूप में 5 लाख का मुआवजा और आर्थिक मदद देने का आश्वासन दिया है.
गांव वाले उसे ट्रांसफर्मर ठीक करने के लिए बुलाकर ले गए थे. उसके बाद खबर आई कि उसको अस्पताल लेकर गए हैं. वहां से उसे वाराणसी भेजा गया, लेकिन रास्तें में ही उसका देहान्त हो गया.
- रमाकांत, परिजन
चंदन लाइन मैन संविदाकर्मी था, जो एवी पावर कंट्रक्शन कंपनी के अंतर्गत लाइन मैन के पद पर कार्यरत था. कल शाम को दुर्घटना हुई है, जिससे उसकी मौत हो गयी. जांच कराई जा रही है जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
- एके सिंह एसडीओ,विद्युत वितरण खंड राबर्ट्सगंज