सोनभद्र: अपना दल (एस) के दुद्धी विधायक हरिराम चेरो ने सुरक्षित लोकसभा 80 राबर्ट्सगंज सीट के प्रत्याशी पकौड़ी लाल कोल का विरोध किया है. अपना दल (एस) ने रविवार को राबर्ट्सगंजसे प्रत्याशी के नाम की घोषणा की थी.
दुद्धी विधायक हरिराम चेरो ने मीडिया को बताया कि उनके द्वारा हमेशा एक स्थानीय प्रत्याशी की मांग की जा रही थी. इसमें भाजपा और अपना दल के कई अहम प्रत्याशियों के नाम भेजे गए थे, लेकिन पार्टी ने एक नहीं सुनी और मिर्जापुर से रहने वाले अपना दल (एस) के राष्ट्रीय सचिव पकौड़ी लाल कोल को प्रत्याशी बनाया है. इसका वो विरोध करते हैं.
उन्होंने कहा कि अगर कोई स्थानीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में होता तो उसे जिताने में काफी आसानी होती. बाहरी प्रत्याशी के आने के बाद जिताने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. राबर्ट्सगंज सुरक्षित लोकसभा सीट 80 से भाजपा, निषाद पार्टी, सुभाषपा पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में अपना दल (एस) के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व सांसद पकौड़ी लाल कोल को प्रत्याशी घोषित किया गया है.
भारतीय जनता पार्टी और अपना दल गठबंधन को दो लोकसभा सीटें मिली हैं. इनमें एक सीट मिर्जापुर से अनुप्रिया पटेल चुनाव मैदान में हैं. वहीं राबर्ट्सगंजलोकसभा सीट पर अपना दल ने पूर्व सांसद पकौड़ी लाल को चुनाव मैदान में उतारा है. पकौड़ी लाल कोल 2009 में समाजवादी पार्टी छोड़कर अपना दल में शामिल हुए थे. पकौड़ी लाल को निषाद पार्टी योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का समर्थन प्राप्त है.