ETV Bharat / state

डोमरी में पेयजल संकट गहराया, नाले का पानी पीने को मजबूर ग्रामीण - sonebhadra news

सोनभद्र: भीषण गर्मी के कारण पानी की विकट समस्या है. सोनभद्र म्योरपुर ब्लॉक के कुलडोमरी ग्राम में जल संकट के चलते ग्रामीण नाले के पानी से नहाने-खाने के लिए मजबूर हैं. ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान समेत ग्राम पंचायत अधिकारी को लिखित तौर पर तालाब बनवाने को कहा था. अभी तक उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है.

पेयजल संकट से परेशान ग्रामीण
author img

By

Published : Jun 13, 2019, 2:14 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: म्योरपुर ब्लाक के ग्राम कुलडोमरी में गर्मी का प्रकोप चरम पर है. ग्राम पंचायत में कुल 36 टोले हैं. पानी के लिए ग्रामीण दर-दर भटकने के लिये मजबूर हैं. ग्रामीण नाले के पानी से ही नहाने-खाने और पीने को मजबूर हैं.

पेयजल संकट से परेशान ग्रामीण

बढ़ती जल समस्या

  • सोनभद्र से तकरीबन 20 किलोमीटर अनपरा तापीय परियोजना का बिजली उत्पादन हब है.
  • पानी का अभाव इस कदर है कि ग्रामीण और मवेशी एक ही नाले में पानी पीते हैं.
  • ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान समेत ग्राम पंचायत अधिकारी को लिखित तौर पर तालाब बनवाने की अपील की थी.
  • ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है.
  • जल अभाव से ग्रामीणों के खेत खलिहान से बर्बाद हो चुके हैं.

दर- दर भटकने के बाद जिस नाले में मवेशी पानी पीते हैं उसी पानी को हम-सब पीने से लेकर खाना पकाने, नहाने में प्रयोग करने के लिए मजबूर हैं.

ज्योति प्रसाद खैरवार, ग्रामीण

कुलडोमरी गांव में टैंकर और अनपरा तापीय परियोजना सीएसआर के तहत पानी की सप्लाई की जा रही है.यहां पर पहले ठेकेदारों के माध्यम से ठेकेदारी की जाती थी.लोग जानबूझकर ठेकेदार की शिकायत करते थे ताकि उनके टैक्टर को काम में लगाया जाए.मैंने वहाँ पर खुद जाकर दौरा किया है.कंट्रोल रूम में जनता की कोई भी शिकायत पानी को लेकर अभी तक नही आई है.

रामबाबू त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी, सोनभद्र


सोनभद्र: म्योरपुर ब्लाक के ग्राम कुलडोमरी में गर्मी का प्रकोप चरम पर है. ग्राम पंचायत में कुल 36 टोले हैं. पानी के लिए ग्रामीण दर-दर भटकने के लिये मजबूर हैं. ग्रामीण नाले के पानी से ही नहाने-खाने और पीने को मजबूर हैं.

पेयजल संकट से परेशान ग्रामीण

बढ़ती जल समस्या

  • सोनभद्र से तकरीबन 20 किलोमीटर अनपरा तापीय परियोजना का बिजली उत्पादन हब है.
  • पानी का अभाव इस कदर है कि ग्रामीण और मवेशी एक ही नाले में पानी पीते हैं.
  • ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान समेत ग्राम पंचायत अधिकारी को लिखित तौर पर तालाब बनवाने की अपील की थी.
  • ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है.
  • जल अभाव से ग्रामीणों के खेत खलिहान से बर्बाद हो चुके हैं.

दर- दर भटकने के बाद जिस नाले में मवेशी पानी पीते हैं उसी पानी को हम-सब पीने से लेकर खाना पकाने, नहाने में प्रयोग करने के लिए मजबूर हैं.

ज्योति प्रसाद खैरवार, ग्रामीण

कुलडोमरी गांव में टैंकर और अनपरा तापीय परियोजना सीएसआर के तहत पानी की सप्लाई की जा रही है.यहां पर पहले ठेकेदारों के माध्यम से ठेकेदारी की जाती थी.लोग जानबूझकर ठेकेदार की शिकायत करते थे ताकि उनके टैक्टर को काम में लगाया जाए.मैंने वहाँ पर खुद जाकर दौरा किया है.कंट्रोल रूम में जनता की कोई भी शिकायत पानी को लेकर अभी तक नही आई है.

रामबाबू त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी, सोनभद्र


Intro:नोट-खबर ftp से Up_SBD_Chuaad Ka Pani 2019_Vis &Byte _up10041 के फोल्डर से भेजा जा रहा है।

Anchor-अवर्षण का शिकार बने सोनभद्र में इन दिनों गर्मी का प्रकोप चरम पर है।जहां एक तरफ भीषण गर्मी के कारण घरों में कूलर-पंखा काम नही कर रहे है ,इसके साथ-साथ पानी भी भीषण समस्या बनी हुई है। सोनभद्र जिले के ब्लाक म्योरपुर अंतर्गत ग्राम कुलडोमरी में जहां से तकरीबन 20 किलो मीटर अनपरा तापीय परियोजना का बिजली उत्पादन हब है।हालात यह है कि कुल डोमरी ग्राम पंचायत में कुल 36 टोले है जहां पर पानी की विकट समस्या है। पानी के लिए ग्रामीण दर दर भटकने को मजबूर है। पानी का अभाव इस कदर है कि जिस ग्रामीण जिस गड्ढे व नाले में मवेशी पानी पीते हैं उसी पानी को पीने से लेकर खाना पकाने ,नहाने के लिए प्रयोग करने को मजबूर हैं। जिससे लोग जवानी में ही बुजुर्ग की तरह दिख रहे हैं ।आज के हालात यह है कि लोग पानी- पानी के लिए परेशान है ।ग्रामीणों ने मामले को ग्राम प्रधान समेत ग्राम पंचायत अधिकारी को लिखित देकर तालाब बनवाने की अपील की पर अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है, जिसको लेकर ग्रामीण इस बेतहाशा गर्मी में पानी के लिए भटक रहे हैं ।ग्रामीणों के खेत खलियान पानी के वजह से बर्बाद हो चुके हैं।


Body:Vo1- सोनभद्र में इन दिनों बेतहाशा गर्मी चरम पर है ।जहां एक तरफ भीषण गर्मी के कारण लोग घरों से निकलना नहीं चाहते हैं वही म्योरपुर ब्लाक के कुलडोमरी ग्राम पंचायत में कुल 36 टोले हैं, जहां पर पानी की विकट समस्या है। जिसके लिए ग्रामीण चुहाड(नाले) का पानी- पीने के लिए विवश हैं। यहां ग्रामीणों का कहना है कि दर- दर भटकने के बाद जिस गड्ढे व नाले में मवेशी पानी पीते हैं उसी पानी को हम सब पीने से लेकर खाना पकाने, नहाने तक के लिए प्रयोग करने को लेकर मजबूर हैं। आज हालात यह है कि लोग पानी के लिए परेशान है। हम लोगों ने मामले को ग्राम प्रधान, समेत ग्राम पंचायत अधिकारी को लिखित देकर तालाब बनवाने की अपील की,लेकिन अभी तक कोई जवाब नहीं मिला।

Byte- ज्योति प्रसाद खैरवार(ग्रामीण)





Conclusion:Vo2- वही जिला प्रशासन के लोगों का कहना है कि कुलडोमरी गांव में टैंकर के माध्यम से और अनपरा तापीय परियोजना सीएसआर के तहत पानी की सप्लाई की जा रही है।पहले यहां पर ठीकेदार के माध्यम से ठीकेदारी की जाती थी।लोग जानबूझकर ठीकेदार की शिकायत करते थे ताकि उनके टैक्टर को लगाया जाए।मैंने वहाँ पर खुद जाकर दौरा किया है,पानी को लेकर अभी तक कोई भी शिकायत कंट्रोल रूम में जनता की नही आई है।

Byte-रामबाबू त्रिपाठी(जिला विकास अधिकारी, सोनभद्र)




चन्द्रकान्त मिश्रा
सोनभद्र
मो0 9450323031
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.