सोनभद्र: बुधवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल जिला उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस शपथ ग्रहण समारोह में जिला और नगर के पदाधिकारियों को शपथ दिलाया गया.
- सोनभद्र में जिला उद्योग व्यापार मंडल का शपथ ग्रहण समारोह नगर के विवेकानंद प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया.
- इस समारोह में जिले के सभी कस्बों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद बनवारीलाल कंछल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.
- समारोह में जिला और नगर के अन्य पदाधिकारियों को शपथ दिलाया गया.
व्यापार मंडल की 35 वर्षों की मांग को भारत सरकार ने मान लिया है, जो व्यापारियों को 3,000 रुयपे पेंशन देने की घोषणा प्रधानमंत्री ने की है. हमारी मांग भारत सरकार से है कि व्यापारियों के पेंशन को बढ़ाकर 10,000 रुपये प्रतिमाह किया जाए. देश में व्यापारियों के साथ लूट की घटना बड़ी है, लेकिन सीएम योगी के नेतृत्व में अपराधियों के एनकाउंटर से घटनाओं पर कुछ रोक लगी है.
-बनवारीलाल कंछल, उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष