ETV Bharat / state

सोनभद्र: आकाशीय बिजली का कहर, 2 चरवाहे झुलसे, 170 भेड़ों की मौत

author img

By

Published : Sep 18, 2019, 3:03 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

उत्तर प्रदेश के रामपुर बरकोनिया में कोणर जंगल में आकाशीय बिजली के कहर से 170 भेड़ों की मौत हो गई. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो चरवाहे भी गंभीर रूप से झुलसे गये. झुलसे चरवाहों को स्थानीय स्तर पर इलाज कराया जा रहा है.

आकाशीय बिजली के कहर से भेड़ो की मौत.

सोनभद्र: रामपुर बरकोनिया थाना इलाके के कोणर के जंगल में आकाशीय बिजली के कहर से 170 भेड़ों की मौत हो गई. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो चरवाहे भी झुलसे गये हैं. साथ ही 170 से अधिक भेड़ों की मौत हो गई.

आकाशीय बिजली के कहर से भेड़ों की मौत.

आकाशीय बिजली का कहर

  • आकाशीय बिजली का कहर लगातार लोगों पर बरस रहा है.
  • रामपुर बरकोनिया थाना इलाके के कोंणर के जंगल में मंगलवार रात तेज गरज-चमक के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो चरवाहे झुलस गए.
  • बिजली की चपेट में आने से 170 भेड़ों की मौत हो गई. इतनी भीषण वारदात के बाद भी झुलसे हुए युवकों को जिला अस्पताल तक नहीं लाया जा सका.
  • केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
  • एक वर्ष का आंकड़ा निकाला जाए तो आकाशीय बिजली से 50 से अधिक लोगों की मौत और झुलसने की वारदात सामने आ जाएगी.
  • म्योरपुर, बभनी नगवा, चतरा, चोपन और दुद्धी ब्लाक के तमाम क्षेत्रों में आए दिन ऐसी वारदात बरसात के दिनों में सुनने और देखने को मिलती है.

इसे भी पढ़ें-प्रेरणा ऐप के विरोध में शिक्षकों ने लामबंद होकर बोला हल्ला

सोनभद्र: रामपुर बरकोनिया थाना इलाके के कोणर के जंगल में आकाशीय बिजली के कहर से 170 भेड़ों की मौत हो गई. आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो चरवाहे भी झुलसे गये हैं. साथ ही 170 से अधिक भेड़ों की मौत हो गई.

आकाशीय बिजली के कहर से भेड़ों की मौत.

आकाशीय बिजली का कहर

  • आकाशीय बिजली का कहर लगातार लोगों पर बरस रहा है.
  • रामपुर बरकोनिया थाना इलाके के कोंणर के जंगल में मंगलवार रात तेज गरज-चमक के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो चरवाहे झुलस गए.
  • बिजली की चपेट में आने से 170 भेड़ों की मौत हो गई. इतनी भीषण वारदात के बाद भी झुलसे हुए युवकों को जिला अस्पताल तक नहीं लाया जा सका.
  • केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
  • एक वर्ष का आंकड़ा निकाला जाए तो आकाशीय बिजली से 50 से अधिक लोगों की मौत और झुलसने की वारदात सामने आ जाएगी.
  • म्योरपुर, बभनी नगवा, चतरा, चोपन और दुद्धी ब्लाक के तमाम क्षेत्रों में आए दिन ऐसी वारदात बरसात के दिनों में सुनने और देखने को मिलती है.

इसे भी पढ़ें-प्रेरणा ऐप के विरोध में शिक्षकों ने लामबंद होकर बोला हल्ला

Intro:Slug-up_son_1_Havoc of celestial lightning_vo&byte_up10041


Anchor-जनपद सोनभद्र के रामपुर बरकोनिया थाना इलाके के रामपुर के कोणर के जंगल  में आकाशीय बिजली का कहर।
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो चारवाहे भी रूप से झुलसे,साथ ही 172 से अधिक भेड़ों की मौत हो गई।देर रात हुई बारिश में आकाशीय बिजली से हुआ हादसा।आकाशीय बिजली से झुलसे चरवाहो को स्थानीय स्तर पर दवा इलाज कराया गया।वही स्थानीय लोगो ने बताया कि रात में रामपुर के कोणर के जंगल में अपने भेड़ों के साथ पेड़ के नीचे रुके हुए थे।तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 172 भेड़ो की मौत हो गयी।वही आगे बताया कि लाखों की भेड़ें भर गई है।


Body:Vo1-जानकारी के अनुसार रामपुर बरकोनिया थाना इलाके के कोंणर के जंगल में बीती रात तेज गरज -चमक के साथ गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जहाँ दो चरवाहे झुलस गए ,वही 170 भेडो की मौत हो गई। इतनी भीषण वारदात के बाद भी झुलसे हुए युवकों को जिला अस्पताल तक नहीं लाया जा सका।
बताते चलें कि जनपद सोनभद्र में आकाशीय बिजली का कहर लगातार लोगों पर बरस रहा है, लेकिन केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, अगर 1 वर्ष का आंकड़ा निकाला जाए तो आकाशीय बिजली से 50 से अधिक लोगों की मौत और झुलसने की वारदात सामने आती है तो वही 500 से अधिक मवेशियों की मौते होती होगी। यह सिलसिला लगातार कई वर्षों से चला आ रहा है ।जनपद सोनभद्र के म्योरपुर, बभनी नगवा, चतरा, चोपन व दुद्धी ब्लाक के तमाम क्षेत्रों में आए दिन ऐसी वारदात बरसात के दिनों में सुनने और देखने को मिलती है। अगर सरकार समय रहते तड़ीयंत्र लगाकर इस क्षेत्र में पहल करे तो ,निश्चित तौर पर इन गरीब मजलूम समेत बेजुबान जानवरों की जान बचाई जा सकती है।

Conclusion:Vo2-वही स्थानीय लोगो ने बताया कि रात में रामपुर के कोणर के जंगल में अपने भेड़ों के साथ पेड़ के नीचे रुके हुए थे।तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 170 भेड़ो की मौत हो गयी।वही आगे बताया कि लाखों की भेड़ें भर गई है।

Byte-मोतीपाल(स्थानीय)


चन्द्रकान्त मिश्रा
सोनभद्र
मो0 9450323031
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.