सोनभद्रः विंढमगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार को कनहर नदी में महिला का शव तैरता मिला. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकाला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस शव की पहचान में जुटी है.
सबसे पहले चरवाहों ने देखा शव
विंढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत कनहर नदी के किनारे डयोढी गांव से होकर गुजरने वाली रेलवे लाइन की पुलिया के नीचे गुरुवार को एक महिला का शव मिला. महिला का शव सबसे पहले चरवाहों ने देखा. धीरे-धीरे यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई. ग्रामीणों ने शव की सूचना पुलिस को दी.
शव की नहीं हुई शिनाख्त
सूचना पर पहुंचे विंढमगंज थानाध्यक्ष बृजमोहन सरोज ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव की पहचान का काफी प्रयास किया. परंतु शव की पहचान नहीं हो सकी.
मृतक महिला की उम्र देखने से लगभग 48 वर्ष के करीब प्रतीत हो रही है. शव बुरी तरह से गल गया है. शव देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि शव लगभग 10 दिन पहले का है. मृतक महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी थी.
बृजमोहन सरोज, थानाध्यक्ष