ETV Bharat / state

'त्रिनेत्र एप' पर फीड होगा अपराधियों का डेटा, अपराध पर लगेगा अंकुश - त्रिनेत्र एप पर अपराधियों का डेटा

यूपी के सोनभद्र जिले में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने 'त्रिनेत्र एप' का सहारा लिया है. इस एप में अपराधी का पूरा डाटा फीड किया जाएगा, जिससे कि अपराध पर अंकुश लगाया जा सके.

त्रिनेत्र एप पर पुलिस लोड कर रही अपराधियों का डेटा
त्रिनेत्र एप पर पुलिस लोड कर रही अपराधियों का डेटा
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 6:00 PM IST

सोनभद्र: आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. एसपी ने थानाध्यक्षों को ऐसे अपराधियों की पूरी जानकारी त्रिनेत्र एप पर लोड करने का निर्देश जारी कर दिया है. एप पर अपराधियों का नाम-पता लिखते ही उनका अपराधिक इतिहास सामने आ जाता है. एप पर गुमशुदगी का भी विवरण फीड किया जा रहा है. पंचायत चुनाव की घोषणा होने के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तिथि नजदीक आते देख पुलिस अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है, जिससे कि शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव को सकुशल संपन्न कराया जा सके. पुलिस के उच्चाधिकारियों की ओर से निर्देश किए गए हैं कि अपराधी प्रवृत्ति के जो व्यक्ति जिले में रह रहे हैं उनके खिलाफ अभी तक दर्ज मुकदमों में कार्रवाई की जानकारी इस एप पर लोड करने का निर्देश जारी किया गया है.

जानकारी देते एसपी
त्रिनेत्र एप पर एक हजार से ज्यादा आपराधिक तत्वों की कुंडली है लोडएसपी अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जनपद वासियों को भयमुक्त वातावरण प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है. त्रिनेत्र एप पर अपराधियों की कुंडली अपलोड की जा रही है. जिले के ऐसे 1 हजार से ज्यादा अपराधियों की कुंडली इस त्रिनेत्र एप पर लोड की जा चुकी है, जो आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भयमुक्त वातावरण को सफल बनाने में कारगर साबित होंगे. एप पर अपलोड डेटा से अपराधियों की धर-पकड़ होगी आसान

एसपी ने बताया कि एप में फीड रिकॉर्ड, उनके फेस, उनके फोटोग्राफ, कद-काठी से भी अपराधियों की पहचान हो सकती है. साथ ही साथ उन्होंने बताया कि ऐसे भी अपराधी है जो रहते किसी और जिले में हैं और आपराधिक कार्य सोनभद्र में करते हैं. कई अपराधी इस जिले में रहकर अन्य जनपदों में अपराध को अंजाम देते हैं.

सोनभद्र भारत का एक ऐसा जिला है जो चार राज्यों की सीमाओं को जोड़ता है. साथ ही नक्सल गतिविधि को देखते हुए भी सोनभद्र हमेशा चर्चा में रहा है. इसी को देखते हुए पुलिस ने त्रिनेत्र एप पर अपराधियों का डेटा ऑनलाइन अपलोड किया है.

सोनभद्र: आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस ने अपराधियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. एसपी ने थानाध्यक्षों को ऐसे अपराधियों की पूरी जानकारी त्रिनेत्र एप पर लोड करने का निर्देश जारी कर दिया है. एप पर अपराधियों का नाम-पता लिखते ही उनका अपराधिक इतिहास सामने आ जाता है. एप पर गुमशुदगी का भी विवरण फीड किया जा रहा है. पंचायत चुनाव की घोषणा होने के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तिथि नजदीक आते देख पुलिस अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है, जिससे कि शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव को सकुशल संपन्न कराया जा सके. पुलिस के उच्चाधिकारियों की ओर से निर्देश किए गए हैं कि अपराधी प्रवृत्ति के जो व्यक्ति जिले में रह रहे हैं उनके खिलाफ अभी तक दर्ज मुकदमों में कार्रवाई की जानकारी इस एप पर लोड करने का निर्देश जारी किया गया है.

जानकारी देते एसपी
त्रिनेत्र एप पर एक हजार से ज्यादा आपराधिक तत्वों की कुंडली है लोडएसपी अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जनपद वासियों को भयमुक्त वातावरण प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है. त्रिनेत्र एप पर अपराधियों की कुंडली अपलोड की जा रही है. जिले के ऐसे 1 हजार से ज्यादा अपराधियों की कुंडली इस त्रिनेत्र एप पर लोड की जा चुकी है, जो आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भयमुक्त वातावरण को सफल बनाने में कारगर साबित होंगे. एप पर अपलोड डेटा से अपराधियों की धर-पकड़ होगी आसान

एसपी ने बताया कि एप में फीड रिकॉर्ड, उनके फेस, उनके फोटोग्राफ, कद-काठी से भी अपराधियों की पहचान हो सकती है. साथ ही साथ उन्होंने बताया कि ऐसे भी अपराधी है जो रहते किसी और जिले में हैं और आपराधिक कार्य सोनभद्र में करते हैं. कई अपराधी इस जिले में रहकर अन्य जनपदों में अपराध को अंजाम देते हैं.

सोनभद्र भारत का एक ऐसा जिला है जो चार राज्यों की सीमाओं को जोड़ता है. साथ ही नक्सल गतिविधि को देखते हुए भी सोनभद्र हमेशा चर्चा में रहा है. इसी को देखते हुए पुलिस ने त्रिनेत्र एप पर अपराधियों का डेटा ऑनलाइन अपलोड किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.