सोनभद्रः उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एक टेंपो चालक का महिला यात्री के साथ मारपीट (Tempo Driver Beats Woman) का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में चालक पहले महिला के साथ दुर्व्यवहार करता दिखाई देता है. विरोध करने पर उसकी पिटाई करता है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टेंपो चालक पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. महिला से मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
जानकारी के अनुसार, यह वीडियो चोपन थाना क्षेत्र में वाराणसी शक्ति नगर हाईवे का बताया जा रहा है. इसमें चोपन टेंपो स्टैंड के पास एक महिला यात्री और टेंपो चालक के बीच मारपीट हो रही है. पहले महिला टेंपो चालक से मारपीट का प्रयास करती है, उसके बाद टेंपो चालक भी महिला को कई थप्पड़ लगाता दिखाई दे रहा है. इस दौरान चालक की पिटाई से महिला नीचे गिर गई. मारपीट के दौरान स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. लेकिन, किसी ने भी महिला को बचाने का प्रयास नहीं किया. जानकारी के अनुसार, टेंपो चालक और महिला के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद टेंपो चालक महिला की पिटाई कर फरार हो गया था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया था.
चोपन की एंटी रोमियो पुलिस ने किया गिरफ्तार
सोनभद्र एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. इसके बाद चोपन की एंटी रोमियो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए टेंपो चालक की पहचान की. चालक की पहचान आकाश कुमार विश्वकर्मा निवासी थाना चोपन क्षेत्र के काशीराम आवास के रूप में हुई. रविवार को चोपन थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि चालक को गिफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें- watch video: छात्राओं ने एक-दूसरे पर बरसाए मुक्के और लात-घूंसे, वीडियो वायरल
यह भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर में दबंगों ने महिलाओं व बच्चों के साथ की मारपीट, Video Viral