सोनभद्रः जिले के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र में एक विवाहिता को घर से जबरन अगवा करने का मामला सामने आया है. अपहरण का आरोप अपना दल के पूर्व विधायक हरिराम चेरो और उनके 2 पुत्रों सहित 5 लोगों पर लगा है. पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर बुधवार को अपहरण का मामला दर्ज किया गया. फिलहाल, पुलिस आरोपियों की धर पकड़ में जुटी है. वहीं, विवाहिता की भी तलाश की जा रही है.
प्रभारी निरीक्षक सुभाष राय ने बताया कि एक महिला ने मंगलवार को पुलिस को तहरीर दी थी. इसमें पूर्व विधायक हरिराम चेरों के पुत्र मंगलम चेरो और राहुल चेरो पर अपनी 19 साल की बेटी का अपहरण का आरोप लगाया. इसमें वारदात में उनके साथी प्रियांशु और रामपूजन का भी नाम शामिल है. महिला ने तहरीर में बताया कि 1 जुलाई को उसकी बेटी घर को बाहर से ये लोग जबरन उठाकर ले गए. उस समय वो अपने भाई के साथ बाहर बैठी थी. इसके बाद परिजनों ने उसकी काफी तलाश की. लेकिन, बेटी का कुछ पता नहीं चला.
प्रभारी निरीक्षक के अनुसार, पीड़िता की मां का ये भी आरोप है कि जब उसने इस मामले में पूर्व विधायक हरिराम चेरो से इसकी शिकायत की तो उन्होंने उसे धमकी दी. मामले में पुलिस ने अपना दल के पूर्व विधायक और उनके दो बेटों व उनके साथियों पर मुकदमा दर्ज किया है. इन पर आईपीसी की धारा 366 और 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपियों की छानबीन की जा रही है. एडिशनल एसपी त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने कहा कि मामले में पुलिस की कार्रवाई जारी है. जल्द ही विवाहिता को बरामद कर लिया जाएगा. हालांकि, अभी तक इस मामले में पूर्व विधायक हरिराम चेरो की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है.
ये भी पढे़ंः पत्नी प्रेमी से करती थी घंटों बात, पति ने मना किया तो प्रेमी से करवा दी हत्या